11वीं की परीक्षा स्थगित करने के लिए प्रदर्शन

राज्य ब्यूरो, जम्मू : कश्मीर संभाग की 11वीं कक्षा की परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर सोपोर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 06:11 PM (IST)
11वीं की परीक्षा स्थगित 
करने के लिए प्रदर्शन
11वीं की परीक्षा स्थगित करने के लिए प्रदर्शन

राज्य ब्यूरो, जम्मू : कश्मीर संभाग की 11वीं कक्षा की परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर सोपोर व हंदवाड़ा में विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। हालांकि डायरेक्टर स्कूल एजूकेशन कश्मीर डॉ. जीएन इट्टू ने स्पष्ट कर दिया है कि विद्यार्थियों और अभिभावकों को परीक्षा की गंभीरता को समझना चाहिए। परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी। अगर पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है तो अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएं।

उत्तरी कश्मीर के बारामुला के सोपोर में हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने इकबाल मार्केट में प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने यातायात को अवरुद्ध कर दिया। कुछ विद्यार्थियों की तरफ से पथराव करने के बाद पुलिस ने आसूगैस के गोले छोड़े। हंदवाड़ा में भी 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मुख्य मार्केट में इकट्ठा हुए विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग और स्कूल शिक्षा बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर विद्यार्थियों को समझा-बुझाकर शांत किया।

chat bot
आपका साथी