पुलिया की मरम्मत के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी खौड़ : सीमावर्ती क्षेत्र परगवाल के गांव बेला चक के ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 09:22 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 09:22 PM (IST)
पुलिया की मरम्मत के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन
पुलिया की मरम्मत के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी खौड़ : सीमावर्ती क्षेत्र परगवाल के गांव बेला चक के ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। मुख्य पुलिया टूटने से गांव का परगवाल से संपर्क टूट गया।

गांव के हजूर सिंह, रवि सिंह, रविंद्र सिंह, रोबिन सिंह ने प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि उनके गांव बेला चक की तरफ जाने वाली एक ही मुख्य सड़क काफी खस्ताहाल है। पुलिया टूटने से गांव का संपर्क परगवाल से टूट चुका है और पिछले दो साल से हम ग्रामीण बीडीओ ब्लॉक व भाजपा नेताओं का पुलिया बनाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं, मगर हमारी समस्या न नेता सुन रहे हैं और न ही प्रशासनिक अधिकारी। गांव के लोगों ने बताया कि हमारा गांव बिल्कुल सीमा के किनारे है और आए दिन पाक रेंजर गोलाबरी करते हैं। भगवान न करे कि पाक रेंजर रात को परगवाल क्षेत्र में गोलाबारी कर दें तो हम ग्रामीणों का इस सड़क से निकलना मुश्किल हो सकता है। हमारी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिया और सड़क की खस्ता हालत को सुधारा जाए। फोटो में टुटी हुई पुली और प्रदर्षन करते हुए बेला चक के ग्रामीण !

chat bot
आपका साथी