Jammu: श्मशानघाट की जमीन पर कब्जा करने के विरोध में प्रदर्शन, भूमि की निशानदेही करने की मांग उठाई

विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि श्मशानघाट के साथ से ही रिंग रोड गुजर रहा है। ऐसे में भू माफिया से जुड़े लोग श्मशान की भूमि से ही रास्ता निकाल कर अपनी जमीनों के साथ लगा रहे हैं ताकि महंगे दामों पर उनकी जमीनें बिक सके।

By Edited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 08:22 AM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 08:49 AM (IST)
Jammu: श्मशानघाट की जमीन पर कब्जा करने के विरोध में प्रदर्शन, भूमि की निशानदेही करने की मांग उठाई
उनकी मांग है कि राजस्व विभाग के अधिकारी श्मशानघाट की भूमि की पैमाइश करें।

मीरां साहिब, संवाद सहयोगी : क्षेत्र के गांव मरालिया के लोगों ने गांव में स्थित श्मशानघाट की जमीन पर अवैध रूप से रास्ता बनाए जाने का लोगों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी श्मशानघाट की जमीन की निशानदेही करें।

श्मशानघाट की चहारदीवारी की जाए ताकि असामाजिक तत्व किसी तरह शमशान की भूमि का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल न कर सकें। विरोध जता रहे गांव के नंबरदार शक्ति रामपाल, चौकीदार परस राम, बाबा राम, राजेश कुमार, रतनलाल, जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि गांव का श्मशानघाट 4 कनाल की भूमि पर बना हुआ है। कुछ भूमाफिया से जुड़े लोग श्मशानघाट के साथ लगती अपनी जमीन तक रास्ता बनाने के लिए शमशान भूमि की ही जमीन को रास्ते के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं और इस पर कब्जा जमा रहे हैं।

इसे किसी भी हाल में सहन नहीं किया जा सकता। विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि श्मशानघाट के साथ से ही रिंग रोड गुजर रहा है। ऐसे में भू माफिया से जुड़े लोग श्मशान की भूमि से ही रास्ता निकाल कर अपनी जमीनों के साथ लगा रहे हैं ताकि महंगे दामों पर उनकी जमीनें बिक सके। लोगों ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों की नजर में भी मामला लाया गया है। साथ ही एसडीएम आरएसपुरा रामलाल शर्मा को भी इसके बारे में अवगत करवाया गया है। उनकी मांग है कि राजस्व विभाग के अधिकारी श्मशानघाट की भूमि की पैमाइश करें।

लोगों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शमशान भूमि से किसी ने रास्ता बनाने की कोशिश आगे भी जारी रखी तो वे लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

आरएसपुरा तहसीलदार गंदीप कुमार ने बताया कि उनके पास मामला आया है। वह छानबीन कर रहे हैं। किसी को भी शमशान भूमि पर रास्ता बनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जल्द ही राजस्व विभाग की ओर से शमशान भूमि की निशानदेही की जाएगी। अगर किसी ने जबरदस्ती किस तरह का कोई निर्माण करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी