त्राल में भाजपा नेता राकेश पंडिता की हत्या पर फूटा गुस्सा

कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद और कश्मीरी पंडित भाजपा नेता राकेश कुमार पंडिता की हत्या के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल ने वीरवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 08:00 AM (IST)
त्राल में भाजपा नेता राकेश पंडिता की हत्या पर फूटा गुस्सा
त्राल में भाजपा नेता राकेश पंडिता की हत्या पर फूटा गुस्सा

जागरण संवाददाता, जम्मू : कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद और कश्मीरी पंडित भाजपा नेता राकेश कुमार पंडिता की हत्या के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल ने वीरवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर रोष जताया। प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने किया।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा प्रशिक्षित आतंकवादियों द्वारा लगातार कश्मीर में अल्पसंख्यकों की हत्या की जा रही है। वहां रहने वाले हिंदू व्यापारियों और नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले हुई सभी आतंकी घटनाएं ऐसी ही साजिश का नजीजा हैं। घाटी के आतंकी इससे हिंदुओं में दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि कोई हिदू कश्मीर में रहने से डरे। बजरंगी ने कहा कि किसी भी अल्पसंख्यक को वहां जमीन नहीं खरीदने दी जा रही है। न उनको व्यापार करने दिया जा रहा है। पिछले महीने परगाल ग्रुप के मालिक को पार्सल में गोलियां भेजी गई। उससे पहले कृष्णा ढाबे के मालिक को आतंकवादियों द्वारा मारा गया। एक ज्वैलरी शाप के मालिक को भी मार दिया गया। इसके बावजूद सरकार आतंकी वारदातों को रोकने और वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। इस मौके पर ऋषभ हिदू, सचिन शेर सिंह, परवीन पल्लू, सोनू, राजेश, अमित, मोनू, कृष्ण, सनी आदि मौजूद रहे।

आतंकवादियों के रहते कश्मीरी पंडितों की कैसे होगी घर वापसी

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने कहा कि केंद्र सरकार बार-बार कहती है कि वह घाटी में कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास करवाएगी, लेकिन जब वहां जनता द्वारा चुने गए नुमाइंदे ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम कश्मीरी पंडित वहां कैसे सुरक्षित रह पाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान पर एक बड़ा हमला कर उसे सबक नहीं सिखाया जाएगा, तब तक घाटी में आतंकवाद को पूरी तरह नहीं खत्म किया जा सकता है और जब तक घाटी में आतंकवाद ऐसी घटनाएं करते रहेंगे तब तक कश्मीरी पंडितों की वहां वापसी नहीं हो सकती है। इसलिए केंद्र सरकार को तुरंत पाकिस्तान पर हमला करने के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए।

गुलाम कश्मीर में आतंकवादियों के कैंपों को नष्ट करे सरकार

राकेश बजरंगी ने केंद्र सरकार जल्द से जल्द पाकिस्तान के ऊपर हमला करने और गुलाम कश्मीर में मौजूद सभी आतंकी कैपों को नष्ट करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आतंक फैलाने वालों के लिए नरम नीति का कोई मतलब नहीं हैं। बेकसूर लोगों की हत्याएं जल्द से जल्द बंद होनी चाहिए। जो लोग हमारे जवानों को शहीद कर रहे हैं और जनप्रतिनिधियों की हत्या कर रहे हैं, उनसे उनकी ही भाषा में निपटा जाना चाहिए। जिन्होंने वहां की देशभक्त जनता का खून बहाया, उन लोगों को सरेंडर करवाकर माफ करना सरासर गलत है। जिसने भी देश के विरुद्ध बंदूक उठाई है, उसके हिस्से सिर्फ गोली आनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी