निजीकरण के विरोध में रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन

निजीकरण के विरोध में रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 08:58 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:41 AM (IST)
निजीकरण के विरोध में रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन
निजीकरण के विरोध में रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जम्मू : रेलवे में निजीकरण के विरोध में जम्मू रेलवे स्टेशन में तैनात कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन (एनआरएमयू) के शाखा अध्यक्ष एसबी दास ने कहाकि रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार रेल में निजीकरण को लेकर आतुर दिखाई दे रहे है। फिरोजपुर डिवीजन के कई वरिष्ठ अधिकारी डिवीजन में काम कर रहे कर्मचारियों की परेशान कर रहे है। निजीकरण के लिए रास्ता बना रहे है। आलम यह हो गया है कि रेल कर्मियों के काम करने के बावजूद ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है। यूनियन किसी भी सूरत में इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहाकि मौजूदा सरकार से पूर्व भी सरकारों ने रेलवे में निजीकरण को बढ़ावा देने की कोशिश की थी, लेकिन निजीकरण को भारतीय रेलवे में लागू नहीं होने दिया। इस मौके पर कर्मचारियों से आग्रह किया गया कि 19 सितम्बर को पठानकोट में होने वाले शहीदी दिवस में भारी संख्या में भाग ले। प्रदर्शन के दौरान कामरेट बृजमोहन, कामरेट रंजीत पासवान, कामरेट राज सिंह, सोमनाथ, विनोद नूरी, मदन कुमार, मीडिया सचिव प्रकाश चंद्र, रामनरेश, तारिक अहमद, अशोक कुमार, शशि शेखर ने कर्मियों को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी