विवि में वाईफाई सुविधा न मिलने से नाराज एबीवीपी का प्रदर्शन

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू विवि में वाईफाई और स्मार्ट कार्ड की फीस वापस किए जाने समेत अन्य मुद्दों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 08:10 AM (IST)
विवि में वाईफाई सुविधा न मिलने से नाराज एबीवीपी का प्रदर्शन
विवि में वाईफाई सुविधा न मिलने से नाराज एबीवीपी का प्रदर्शन

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू विवि में वाईफाई और स्मार्ट कार्ड की फीस वापस किए जाने समेत अन्य मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने डीन स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के बाहर प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर लहराते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि जम्मू विवि में विद्यार्थियों को इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल रही। न ही स्मार्ट कार्ड दिए गए है। इसलिए फीस को वापस कर दिया जाए। छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा नहीं मिल रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जम्मू यूनिवर्सिटी की यूनिट के उप प्रधान अजय ठाकुर ने कहा कि विवि प्रबंधन विद्यार्थियों की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। हमारी मांग है कि सभी छात्राओं को हॉस्टल मिलना चाहिए। डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. जसबीर सिंह का कार्यकर्ताओं ने घेराव किया। प्रो. सिंह ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। विद्यार्थी परिषद के संयुक्त सचिव अजय लखोत्रा ने कहा कि विवि प्रबंधन का रवैया गैर जिम्मेदाराना है। जब इंटरनेट नहीं और न ही स्मार्ट कार्ड जारी हुए है तो फिर फीस क्यों ली गई। उन्होंने दूरदराज के इलाकों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए बस सेवा उपलब्ध करवाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी