श्री गुरु रविदास सभा के सदस्यों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में बिश्नाह में कई संगठनों द्वा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 03:10 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 03:10 AM (IST)
श्री गुरु रविदास सभा के सदस्यों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
श्री गुरु रविदास सभा के सदस्यों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में बिश्नाह में कई संगठनों द्वारा रोष प्रदर्शन व श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य कार्यक्रम बिश्नाह के श्री रविदास सभा में संस्था के चेयरमैन रमेश चंद्र भसीन व उप प्रधान भारत भूषण कुंडल की अध्यक्षता में हुआ, जहां लोगों ने शहीदों की तस्वीरो पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और सीआरपीएफ जवान अमर रहें के नारे लगाए। वहीं, कस्बे में रोष रैली निकाल पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी की।

भारत भूषण कुंडल ने कहा कि हम पाकिस्तान को बता देना चाहते हैं कि उसकी यह भूल बहुत महंगी पड़ेगी। देश का हर बच्चा, बुजुर्ग, नौजवान सरकार व सेना के साथ खड़ा है। इस मौके पर मदन लाल थापा, कैप्टन मनोहर लाल, रमेश लाल, अमर जीत सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं, इस दौरान युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान युवाओं ने शहीदों के पोस्टर लेकर नारे लगाए और पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करते हुए इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले का कठोर जवाब देने की अपील की। लोगों ने कहा कि अब समय आ चुका है कि देश के अंदर और बाहर छुपे हुए देश के गद्दारों को ढूंढ कर खत्म किया जाए। इसके साथ लोगों ने कस्बे में एक रोष रैली निकालते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और कहा कि पूरा देश सेना के साथ है। इस दौरान भारत भूषण कुंडल, तिलक राज सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी