सहकारिता से मिली महिलाओं को अलग पहचान :खान

जागरण संवाददाता, जम्मू : ग्राम विकास एवं पंचायत राज मंत्री अब्दुल हक खान ने कहा कि राज्य में सहकारित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 01:00 AM (IST)
सहकारिता से मिली महिलाओं को अलग पहचान :खान
सहकारिता से मिली महिलाओं को अलग पहचान :खान

जागरण संवाददाता, जम्मू : ग्राम विकास एवं पंचायत राज मंत्री अब्दुल हक खान ने कहा कि राज्य में सहकारिता ने महिलाओं को अलग पहचान दी है। इससे जुड़कर महिलाएं सशक्तहो रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार महिलाओं के विकास के लिए गंभीरता से कदम उठा रही है।

मंत्री महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। महिलाओं का यह दल पिछले दिनों अमूल यात्रा में भी शरीक हुआ था। मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में महिलाओं को अन्य शहरों के भ्रमण का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वह सहकारिता मिशन को बेहतर ढंग से समझ सकें। सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रतिनिधियों ने ग्राम विकास एवं पंचायत राज मंत्री को अवगत कराया कि अमूल यात्रा के दौरान उन्होंने लाभ कमाया, क्योंकि उनको गुजरात में महिलाओं द्वारा चलाई जा रही डेयरी फार्म के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। ऐसा काम उन्होंने राज्य में होते नहीं देखा है। ग्राम विकास एवं पंचायत राज मंत्री अब्दुल हक खान ने इस ग्रुप को आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से उनको भरपूर सहयोग मिलेगा।

chat bot
आपका साथी