इमारतों के निर्माण के आधुनिक मानकों का ध्यान रखा जाए : डीजीपी

जागरण संवाददाता, जम्मू : पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने जेएंडके पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के सदस्यों को इ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 01:00 AM (IST)
इमारतों के निर्माण के आधुनिक मानकों का ध्यान रखा जाए : डीजीपी
इमारतों के निर्माण के आधुनिक मानकों का ध्यान रखा जाए : डीजीपी

जागरण संवाददाता, जम्मू : पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने जेएंडके पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के सदस्यों को इमारतों के निर्माण के दौरान भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखने की जरूरत पर बल दिया है। उन्होंने बोर्ड के सदस्यों को कहा कि वह अपने पांच वर्ष की भावी परियोजनाओं की रिपोर्ट तैयार करे।

पुलिस महानिदेशक कारपोरेशन के सदस्यों के साथ बैठक में बोल रहे थे। इस मौके पर डीजीपी एसपी वैद ने निर्माण कार्य के दौरान पारदर्शिता लाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने तय समय के भीतर निर्माण कार्यो को पूरा करने को कहा। जवानों के रहने के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराना पुलिस कर्मियों की प्राथमिकता में शामिल है। इमारतों के निर्माण के दौरान भविष्य की चुनौती, सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विशेष बल दिया जाए। वहीं, बैठक के दौरान पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर एके चौधरी ने कारपोरेशन की विभिन्न गतिविधियों के बारे में पुलिस महानिदेशक को जानकारी दी। उन्होने कहा कि काम का पर्याप्त निरीक्षण किया जा रहा है। तय समय सीमा के बीच ही निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। बैठक में एडीजीपी वीके सिंह, आईजीपी एसडी सिंह जम्वाल, डायरेक्टर बजट इम्तियाज अहमद वानी, डायरेक्टर फाइनेंस राजेश तलवार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी