महाशिवरात्रि पर मछली की विशेष बिक्री

जागरण संवाददाता, जम्मू : महाशिवरात्रि पर्व पर कश्मीरी पंडितों को स्वस्थ्य एवं ताजी मछली मुहैया कराने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Feb 2017 11:52 AM (IST) Updated:Fri, 24 Feb 2017 11:52 AM (IST)
महाशिवरात्रि पर मछली की विशेष बिक्री
महाशिवरात्रि पर मछली की विशेष बिक्री

जागरण संवाददाता, जम्मू : महाशिवरात्रि पर्व पर कश्मीरी पंडितों को स्वस्थ्य एवं ताजी मछली मुहैया कराने के लिए मछली पालन विभाग ने जगटी नगरोटा, पुरखू, बुटा नगर, मुट्ठी, दुर्गा नगर, तवी विहार सिद्धड़ा सहित अन्य इलाकों में वीरवार को रेफ्रीजिरेटर वैनों के माध्यम से करीब 15 क्विंटल मछली की बिक्री की।

विभाग ने इस दौरान फिश फार्म धुम्मी, रफदा गौमनासां, एनएफएसएफ कठुआ से सुबह तड़के ताजी मछली रेफ्रीजिरेटर वैनों के माध्यम से इन केंद्रों तक पहुंचाई गई। मछली की इस विशेष बिक्री में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों का रुझान व मांग को देखते हुए विभाग ने 24 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन भी बिक्री जारी रखने का निर्णय लिया।

विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को बताया कि वह स्वच्छ और ताजी मछली सरकारी मछली फार्म और निजी मछली पालन इकाइयों में जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं। अधिकारियों ने भी सरकारी व निजी मछली पालकों से कहा कि वह विस्थापित कैंपों में जाकर मछली बेचें।

chat bot
आपका साथी