Jammu Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को उनकी जमीन-हक दिलाएंगे : चंदेल

हिंदूवादी नेता राजू चंदेल ने कहा कि आज भी कई राज्यों में देश का किसान जमींदारों के कर्ज के बोझ के नीचे दबा हुआ है। उनकी गुलामी कर रहा है। 70 वर्ष हो चुके हैं किसी भी सरकार गरीब किसानों को जमींदारों के कर्ज के बोझ से निजात नहीं दिलाई।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 04:21 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 04:21 PM (IST)
Jammu Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को उनकी जमीन-हक दिलाएंगे : चंदेल
हिंदूवादी नेता राजू चंदेल ने कहा कि देश का किसान जमींदारों के कर्ज के बोझ के नीचे दबा हुआ है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : हिंदूवादी नेता राजू चंदेल ने कहा कि आज भी कई राज्यों में देश का किसान जमींदारों के कर्ज के बोझ के नीचे दबा हुआ है। उनकी गुलामी कर रहा है। 70 वर्ष हो चुके हैं किसी भी सरकार ने उन गरीब किसानों को जमींदारों के कर्ज के बोझ से निजात नहीं दिलाई। गरीब किसानाें के पास अपने बैल या टैक्टर नहीं हैं।

यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए चंदेल ने कहा कि पिछले 70 वर्षों के उपरांत देश में एक ऐसा प्रधानमंत्री आया है जिसने इन गरीब किसानों की सुध ली है। उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश के विभिन्न राज्यों में साहूकारों और जमीदारों के कर्ज के बोझ के तले दबे गरीब किसानों को राहत मिलेगी। आज जो किसान आंदोलन चल रहा है, उसको कहीं न कहीं इन पूंजीपति जमींदारों और साहूकारों का समर्थन प्राप्त है जो गरीब किसानों को अपने कर्ज के बोझ से मुक्ति नहीं देना चाहते।

किसान आंदोलन में साहूकारों व जमींदारों के बोझ के नीचे दबे कई मजबूर किसान बैठे हैं। अधिकतर किसान मजबूर व असहाय हैं। इनकी सुध मात्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ले सकते हैं। चंदेल ने कहा कि देश के ज्यादातर किसानों की जमीनें, खेत पूंजीपति, जमींदारों, सूदखोरों के यहां गिरवी पड़ी हैं। जिन जमीनों को छुड़ाने के लिए किसी भी राज्य सरकार ने आज तक कोई पहल नहीं की। आज इन सब बातों की ओर ध्यान देने की अति आवश्यकता है। यह कार्य सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं और गरीब किसानों को उनकी जमीन, उनका हक दिला सकते हैं।

chat bot
आपका साथी