Jammu : शहर के अधिकतर इलाकों में सुबह से बिजली बंद

जम्मू पॉवर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेपीडीसीएल) जम्मू द्वारा पुराने जम्पर बदलने सहित अन्य मरम्मत कार्यों के कारण आज सुबह से ही शहर के अधिकतर इलाकों में बिजली गुल है।सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक गांधीनगर त्रिकुटा नगर नानक नगर रेजिडेंसी रोड में बिजली बंद रहेगी।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 11:13 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 11:13 AM (IST)
Jammu : शहर के अधिकतर इलाकों में सुबह से बिजली बंद
मरम्मत कार्यों के कारण आज सुबह से ही शहर के अधिकतर इलाकों में बिजली गुल है।

जम्मू, जागरण संवाददाता । जम्मू पॉवर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेपीडीसीएल) जम्मू द्वारा पुराने जम्पर बदलने सहित अन्य मरम्मत कार्यों के कारण आज सुबह से ही शहर के अधिकतर इलाकों में बिजली गुल है। रविवार सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक गांधीनगर, त्रिकुटा नगर, नानक नगर, रेजिडेंसी रोड, धौंथली बाजार, करण नगर, कच्ची छावनी, छन्नी हिम्मत, ट्रांसपोर्ट नगर, सैनिक कालोनी, बठिंडी, गंग्याल, सिदड़ा, जानीपुर, झज्जर कोटली, बड़ी ब्राह्मणा, अखनूर और कालाकोट में बिजली बंद रहेगी।

ग्लैडनी ट्रांसमिशन लाइन से बाहुफोर्ट, बावा सहित आसपास के इलाकों में पहली नवंबर को सुबह सात बजे से 11 बजे तक बिजली अापूर्ति प्रभावित रहेगी। इसी बीच परगवाल, छन्नी टाना, राजपुरा, भलवाल भारत, धलवाल, हमीपुरकोना, बीएसएफ पलौड़ा, बटेरा, मनयाल, सुआ नंबर-1 और गढ़खाल में पहली नवंबर और चार नवंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। बडयाल ब्राह्मणा और आसपास के क्षेत्रों में दो नवंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर दो बजे तक और मीरां साहिब, सुंदरपुर में तीन नवंबर और आठ नवंबर को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। कुलियां, बड़याल, रंगपुर मौलाना में 4 नवंबर और 8 नवंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी।

बिजली विभाग के कर्मियों की हड़ताल जारी

जम्मू  : जम्मू पॉवर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेपीडीसीएल), जम्मू के कैजुअल नीड बेस्ड कर्मचारियों ने रविवार को 28वें दिन भी हड़ताल जारी रखी।इससे पहले शनिवार को कनॉल रोड स्थित चीफ इंजीनियर कार्यालय के समक्ष एकत्र हुए इन कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई। यूनियन के अध्यक्ष अखिल शर्मा ने कहा कि रविवार को बैठक कर सरकार के खिलाफ घेराव करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने साफ किया कि जब तक जम्मू पॉवर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में कार्यरत 870 कैजुअल नीड बेस्ड कर्मचारियों को एनआइसी पोर्टल में पंजीकृत नहीं किया जाएगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी