Jammu: एटीएम बदल कर कैश निकालने के मामले पर गंभीर नहीं पुलिस, फाइलों में धूल फांक रहा मामला

बैंक डिटेल्स के मुताबिक जिस दिन विजयपुर एटीएम कांउटर से पूर्व सैनिक ने कैश निकाला उसी दिन के बाद लगातार उसके एटीएम कार्ड का विभिन्न काउंटराें पर इस्तेमाल हो रहा था।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 29 May 2019 06:08 PM (IST)
Jammu: एटीएम बदल कर कैश निकालने के मामले पर गंभीर नहीं पुलिस, फाइलों में धूल फांक रहा मामला
Jammu: एटीएम बदल कर कैश निकालने के मामले पर गंभीर नहीं पुलिस, फाइलों में धूल फांक रहा मामला

रामगढ़ : जम्मू शहर से बीस किलोमीटर दूर विजयपुर के थाने में दर्ज एटीएम बदल कर लाखाें रूपये निकालने का मामला फाइलाें में पड़ा धूल फांक रहा है। दो वर्ष पुराने इस मामले को सुलझाने के लिए विजयपुर पुलिस ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। हालांकि पीड़ित पूर्व सैनिक ने अपने बल पर आैर बैंक डिटेल्स निकाल कर कई अहम सबूत आैर सुराग पुलिस कार्रवाई के लिए पेश किए। मगर अफसोस की बात कि पुलिस ने उन सबूताें को सुरागाें पर भी अमल नहीं किया आैर शातिर लोग आज भी खुली हवा में रहकर पता नहीं कितने अन्य सदस्य को निशाना बनाने की योजनाएं बना चुके हाेंगे।

यह मामला वर्ष जून 2017 कस्बे विजयपुर स्थित जेके बैंक एटीएम कांउटर रामगढ़ रोड़ पर पेश आया था। अपने एटीएम से कैश निकालने पहुंचे पूर्व सूबेदार दर्शन कुमार पुत्र स्व पुखु राम निवासी घौ.रकवालां रामगढ़ जब अपना कार्ड इस्तेमाल कर रहे थे, उसी दौराण काउंटर में जमां भीड में शामिल एक युवक ने बडी चतुराई से पूर्व सैनिक का कार्ड बदल कर उसे उसी बैंक का फर्जी कार्ड थमा दिया था। पूर्व सैनिक को इस मामले का पता तब चला जब कुछ दिन बाद वह अपने एसबीआइ बैंक शाखा सपवाल पहुंचा आैर उसे खाते से दो लाख एक हजार पांच सौ रूपये गायब मिले। पूर्व सैनिक ने बैंक प्रबंधक से इस बात की शिकायत की आैर बैंक प्रबंधन द्वारा तुरंत खाते की डिटेल्स को खंगाला गया।

बैंक डिटेल्स के मुताबिक जिस दिन विजयपुर एटीएम कांउटर से पूर्व सैनिक ने कैश निकाला, उसी दिन के बाद लगातार उसके एटीएम कार्ड का विभिन्न काउंटराें पर इस्तेमाल हो रहा था। शातिर युवक ने रामगढ़, बडी.ब्राहम्णां, जम्मू आदि जगहाें से उसके एटीएम कार्ड से कैश निकाल कर लुधियाना के गुरप्रीत सिंह तथा राज्यस्थान के अबदुल रछीद के खाते में ट्रांसफर किए। पूर्व सैनिक इन तमांम डिटेल्स को लेकर विजयपुर थाने पहुंचे आैर आपबीती का ब्यौरा दिया। इस मामले के दो साल बीत जाने के बाद भी पूर्व सैनिक की खून पसीने से कमाई गई राशी उसे बापिस नहीं मिली आैर न ही शातिर को पकडने के लिए पुलिस ने गंभीरता दिखाई। बुधवार को पीढित पूर्व सैनिक ने एक बार फिर मीडिया के सामने आ कर अपनी व्यथा ब्यां की आैर पुलिस से मामले पर गंभीरता दिखाने की अपील की।

मामले पर गंभीरता दिखाएगी पुलिस: एसएसपी

विजयपुर कस्बे में वर्षों पहले पेश आए इस सायबर क्राइंम मामले पर एसएसपी सांबा डा. कौशल कुमार शर्मा ने पूरी गंभीरता दिखाने का आश्वासन दिया। उन्हाेंने कहा कि उनके एसएसपी सांबा के पदभार संभालने से पूर्व पेश आए इस मामले की उनको कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी