कैंसर मरीज के लिए पुलिस ने मकलोडगंज से मंगाई दवा

कैंसर मरीज की मदद के लिए आई जम्मू पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 06:31 AM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 06:31 AM (IST)
कैंसर मरीज के लिए पुलिस ने मकलोडगंज से मंगाई दवा
कैंसर मरीज के लिए पुलिस ने मकलोडगंज से मंगाई दवा

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू पुलिस ने कैंसर से पीड़ित महिला को हिमाचल प्रदेश के मकलोड़गंज से दवाई मंगवाकर अपने दायित्व का निभाया। ग्रेटर कैलाश इलाके में रहने वाले व्यक्ति ने जम्मू पुलिस द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम वी केयर फार यू के नोडल ऑफिसर रघुबीर चौधरी से संपर्क किया कि उसकी पत्नी कैंसर से पीड़ित है और हिमाचल प्रदेश के मकलोड़गंज इलाके में स्थित डॉक्टर डोलमा क्लीनिक से उसे दवाई मंगवा दें। एसएसपी जम्मू श्रीधर पाटिल ने दवाइयों का नुस्खा और मरीज का पता डॉक्टर की क्लीनिक पर भिजवा दिया। पुलिस ने बिना समय गंवाए इस दवा को भिजवाने के लिए मकलोड़गंज पुलिस से संपर्क साधा। हिमाचल से यह दवा पठानकोट पहुंची। नागरी पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप सिंह चाढ़क यह दवा मकलोड़गंज से खरीद कर लाए। वीरवार को यह दवा अंबिका कॉलोनी में रहने वाले संधु परिवार को सौंप दी गई।

chat bot
आपका साथी