पुलिस ने छुड़ाए 203 मवेशी, 12 पशु तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता जम्मू पशु तस्करों के खिलाफ वीरवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। तालाब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 08:52 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 08:52 AM (IST)
पुलिस ने छुड़ाए 203 मवेशी, 12 पशु तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने छुड़ाए 203 मवेशी, 12 पशु तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जम्मू: पशु तस्करों के खिलाफ वीरवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। तालाब तिल्लो के आनंद नगर इलाके में नाके से भाग रहे चार पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक ट्रक और दो टाटा मोबाइल में लादे गए 43 मवेशियों को छुड़ा लिया। पुलिस ने तीनों वाहनों को भी जब्त कर लिया है। वहीं, झज्जर कोटली पुलिस ने 160 मवेशियों को छुड़ाकर आठ पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मवेशियों को लेकर घाटी जाने वाले 10 ट्रकों को भी झज्जर कोटली पुलिस ने जब्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात तालाब तिल्लो के वोहड़ी इलाके में लगाए गए नाके पर पुलिस कर्मियों ने वहां से गुजर रहे ट्रक (जेके02एडब्ल्यू-7669) के अलावा दो टाटा मोबाइल जेके02एजे-6275 और जेके08ए-0442 को जांच के लिए रोका। वाहन में सवार लोगों ने नाके पर वाहन को रोकने की बजाय उसकी गति बढ़ा दी। पुलिस कर्मियों ने वाहनों को पीछा कर उन्हें कुछ दूरी पर रोक तो लिया, लेकिन पशु तस्करों ने वहां से भागने के लिए पुलिस कर्मियों से धक्कामुक्की करनी शुरू कर दी। हालांकि पुलिस कर्मियों की संख्या अधिक होने के कारण वाहन में सवार सभी चार आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए। पकड़े गए पशु तस्करों में मोहम्मद इशफाक, इश्ताक अहमद दोनों निवासी राजौरी, गोगर अहमद निवासी गोल गुजराल और मासूम अली निवासी खैरी बड़ी ब्राह्मणा के नाम शामिल हैं। वाहनों की तलाशी के दौरान उसके लादे गए 43 मवेशियों को पुलिस ने छुड़ा लिया।

वहीं, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित झज्जर कोटली इलाके में लगाए गए नाके पर पुलिस ने 10 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहे 10 ट्रकों जेके05- 7226, जेके02एअरार- 9839, जेके02बीयू- 5277, जेके02एएल-1569, जेके18ए- 6432, जेके02एजी - 8031, जेके02एडी- 5211, जेके02एटी- 3795, जेके02एटी- 3765, जेके13- 8651 और जेके02बी-8651 को जब्त किया गया है। इन वाहनों में से 160 मवेशी बरामद हुए। मवेशियों तस्करी के आरेाप में पुलिस ने ट्रकों में सवार फारूक अहमद मीर निवासी बारामुला, मोहम्मद अशरफ, रफीक अहमद, खालिक, इनायत अली, मुख्तार हुसैन, फारूक अहमद, गौहर अहमद और राहिल अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी