जम्मू में रफ्तार पकड़ रहा प्लास्टिक मनी का चलन

जागरण संवाददाता, जम्मू : देशभर में आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी के फैसले ने कुछ दिनों के लि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Nov 2017 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 08 Nov 2017 03:02 AM (IST)
जम्मू में रफ्तार पकड़ रहा 
प्लास्टिक मनी का चलन
जम्मू में रफ्तार पकड़ रहा प्लास्टिक मनी का चलन

जागरण संवाददाता, जम्मू : देशभर में आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी के फैसले ने कुछ दिनों के लिए लोगों की लाइफलाइन पर ब्रेक लगा दिया था, लेकिन अब एक साल बीतने तक हालात काफी हद तक सामान्य हो चुके हैं। नोटबंदी के बाद बैंकिंग व्यवस्था में बदलाव के बीच जम्मू में भी प्लास्टिक मनी (डेबिट-क्रेडिट) और पेटीएम जैसी ऑनलाइन भुगतान की विधियों का प्रचलन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है।

रोजमर्रा की जरूरतें जैसे पेट्रोल, बिजली बिल सहित अन्य भुगतान अब लोग ऑनलाइन करने लगे हैं। शॉपिंग मॉल में तो पहले से ही पॉज मशीन का इस्तेमाल होता था, लेकिन अब शहर के छोटे-छोटे दुकानदारों ने भी पॉश मशीन रखना शुरू कर दी है। जो लोग पॉज मशीन नहीं रख रहे, उन्होंने पेटीएम जैसी सरल सुविधा अपनाई है। शहर में नोटबंदी के बाद लगभग बैंकों से पिछले एक साल में करीब पांच हजार पॉज मशीनों की बिक्री हुई है। इनमें सबसे अधिक मशीने जेके बैंक लिमिटेड की ओर से जारी की गई।

---------

सभी पेट्रोल पंपों पर पॉज मशीनें

-जम्मू में करीब 70 पेट्रोल पंप है और सब में पॉज मशीनें उपलब्ध हैं। यहां अधिकतर लोग डेबिट-क्रेडिट कार्ड या पेटीएम से ही भुगतान कर रहे हैं।

----------

एक साल में 200 नए एटीएम लगे

जम्मू : नोटबंदी से पूर्व जम्मू-कश्मीर में पंजाब नेशनल बैंक व जम्मू-कश्मीर बैंक लिमिटेड को मिलाकर करीब 1800 एटीएम थे, जिनकी संख्या अब दो हजार हो गई है। इसमें पंजाब नेशनल बैंक के 146, जबकि जम्मू-कश्मीर बैंक के 1039 एटीएम शामिल हैं।

---------

31 दिसंबर 2016 तक

क्रेडिट कार्ड : 3612

डेबिटकार्ड : 2745176

--------

सितंबर 2017 अंत तक

क्रेडिट कार्ड : 3738

डेबिटकार्ड : 2974275

----------

chat bot
आपका साथी