ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किल बढ़ी

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू में गत दिनों से जारी क‌र्फ्यू के दौरान सबसे अधिक प्रभावित दूसरे रा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 05:00 AM (IST)
ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किल बढ़ी
ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किल बढ़ी

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू में गत दिनों से जारी क‌र्फ्यू के दौरान सबसे अधिक प्रभावित दूसरे राज्यों से जम्मू आने वाले लोग हो रहे हैं। रेलगाड़ियों के जरिए लोग जम्मू पहुंच रहे हैं, लेकिन आगे अपने गंतव्य पर जाने के लिए उन्हें वाहन उपलब्ध नहीं हो रहे। रेलवे स्टेशन से केवल कुछ टैक्सी ही हैं, जो माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा तक पहुंच रही हैं। टैक्सी का किराया अधिक होने के चलते हर यात्री इससे कटड़ा जाने के सक्षम नहीं है। ऐसे लोगों के लिए जम्मू रेलवे स्टेशन से कटड़ा के लिए रवाना होने वाली विभिन्न रेलगाड़ियों का इंतजार करना पड़ रहा है, जो जम्मू से कटड़ा के लिए रवाना होती है।

वहीं, रेल मार्ग के जरिए जम्मू पहुंच रहे स्थानीय यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। क‌र्फ्यू के दौरान यात्री एवं निजी वाहन न चलने के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं हो रहा है। आलम यह था कि लोगों को लिफ्ट लेने के लिए निजी वाहन भी उपलब्ध नहीं हो रहे थे। लोग अपने सामान को सिर पर उठा कर पैदल ही गंतव्य पर जा रहे थे। वहीं, नाके पर पुलिस कर्मी यात्रियों से क‌र्फ्यू पास दिखाने को कह रहे थे, रेल यात्रियों की यात्रा टिकट देखने के बाद पुलिस कर्मी उन्हें जाने की इजाजत दे रहे थे।

chat bot
आपका साथी