Jammu: पीएचई अस्थायी कर्मियों ने आंखों पर पट्टी बांध सरकार की अनदेखी को उजागर किया

तनवीर ने कहा कि सरकार की यह अनदेखी एक बार फिर उन्हें उग्र आंदोलन का मार्ग अपनाने को मजबूर कर रही है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 04:50 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 04:50 PM (IST)
Jammu: पीएचई अस्थायी कर्मियों ने आंखों पर पट्टी बांध सरकार की अनदेखी को उजागर किया
Jammu: पीएचई अस्थायी कर्मियों ने आंखों पर पट्टी बांध सरकार की अनदेखी को उजागर किया

जम्मू, जेएनएन। पीएचई विभाग में स्थायी नियुक्ति, बकाया वेतन जारी करने की मांग को लेकर सितंबर माह से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे अस्थायी कर्मियों ने आज आंखों पर पट्टी बांध सरकार के प्रति अपना विरोध जाहिर किया। कर्मियों का कहना था कि यह इस बात का सूचक है कि सरकार ने उनकी परेशानियों के प्रति अपनी आंखें मूंद ली हैं। स्थायी नियुक्ति न होने और नियमित वेतन न मिलने के कारण भूखमरी की कगार पर पहुंच चुके कर्मी आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं परंतु सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है। हर बार टालमटोल कर उनके मुद्दे को आगे बढ़ाया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे तनवीर हुसैन ने कहा कि नौ महीनों से जारी उनके आंदोलन की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रशासनिक अधिकारी यह कहकर उन्हें टाल देते हैं कि एसआरओ-520 को लागू करने की प्रक्रिया जारी है। तीन हजार से अधिक केस क्लीयर हो चुके हैं जल्द ही स्थायी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अफसोस इस बात का है कि स्थायी नियुक्ति करना तो दूर पीएचई प्रबंधन व प्रशासन विभाग में कार्यरत 29 हजार से अधिक कर्मियों को 55 महीनों का बकाया वेतन भी नहीं दे पा रहा है। साल में दो से तीन महीने का वेतन ही जारी किया जाता है।

हद तो यह है कि अधिकारी इस बात पर भी विचार नहीं करते कि इतने कम वेतन में कर्मी अपने परिवार को कैसे पालेंगे। तनवीर ने कहा कि सरकार की यह अनदेखी एक बार फिर उन्हें उग्र आंदोलन का मार्ग अपनाने को मजबूर कर रही है। यदि सरकार का यही रवैया रहा तो उन्हें सड़कों पर उतरने से कोई नहीं रोक पाएगा। वहीं प्रदर्शन में शामिल दीपक गुप्ता ने भी सरकार की नीतियों को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि कम से कम प्रशासन कर्मियों को राहत देने के लिए बकाया वेतन ही जारी कर दे ताकि उनका परिवार चल सके। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों से कर्मी पहुंचे हुए थे। यूनियन नेताओं ने सरकार पर दबाव बनाने व अपनी मांगों को हल करवाने के लिए सभी से एकजुट रहने की अपील भी की। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी