पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति पर किया हमला, रुपये भी छीने Jammu News

आशिक अली निवासी उधमपुर नगरोटा पुलिस थाने में पहुंचा और यह शिकायत दर्ज करवाई कि हिलाल अहमद ने दो साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला किया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 05:11 PM (IST)
पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति पर किया हमला, रुपये भी छीने Jammu News
पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति पर किया हमला, रुपये भी छीने Jammu News

जम्मू, जागरण संवाददाता। नगरोटा इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपितों ने उसे पिटने के बाद जेब में पड़ी हजारों रुपये की नकदी को छीन लिया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

गत बुधवार को आशिक अली निवासी उधमपुर नगरोटा पुलिस थाने में पहुंचा और यह शिकायत दर्ज करवाई कि हिलाल अहमद ने दो साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला किया। हिलाल से उसका संपत्ति विवाद चल रहा है। आरोपितों ने उसे पिटने के बाद धमकाया किया यदि उसने वारदात की सूचना पुलिस को दी, तो उसके परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा।

टावर से बेटरी व अन्य सामान चोरी

तालाब तिल्लो इलाके में चोरों ने मोबाइल टावर पर बेक-अप के लिए लगाई गई करीब दो दर्जन बेटरियों को चुरा लिया। कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर नवाबाद पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया।  थाने में दर्ज शिकायत में मोबाइल सेवा उपलब्ध करवा रही कंपनी ने शिकायत दर्ज करवाई कि तालाब तिल्लो इलाके में लगे उनके टावर में तैनात सिक्योरिटी गार्ड किसी काम के सिलसिले में चला गया था कि इस दौरान अज्ञात लोगों ने वहां लगी बेटरियों को चुरा लिया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से सबूतों को जुटा लिया। अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध् चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी