दो ही घंटे बिजली आने पर फूटा गुस्सा, जाम की सड़क

--गर्मी बढ़ने के साथ बिजली कटौती भी बढ़ने से परेशान गाड़ीगढ़ और करणबाग के लोगों ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 05:46 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 05:46 AM (IST)
दो ही घंटे बिजली आने पर फूटा गुस्सा, जाम की सड़क
दो ही घंटे बिजली आने पर फूटा गुस्सा, जाम की सड़क

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब: बढ़ती गर्मी के साथ, बिजली की बढ़ रही अघोषित कटौती के परेशान गाड़ीगढ़ और करण बाग इलाके के लोग सड़क पर उतर आए। क्षेत्र में आजकल दो ही घंटे बिजली आ रही है। गुस्साए लोगों ने व्यस्त सतवारी-आरएसपुरा मार्ग को अवरुद्ध कर उनके इलाके में बिजली आपूर्ति को बहाल करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने करीब दो घंटे तक मार्ग को अवरुद्ध कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। बिजली विभाग के अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने मार्ग खोला। करण बाग शॉपकीपर एसोसिएशन के राज्य महासचिव बलवीर सिंह ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

बलवीर सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। आलम यह है कि 24 घंटे में मात्र दो-तीन घंटे ही बिजली सप्लाई आ रही है। गर्मी के लोगों का बुरा हाल है मगर बिजली विभाग सब कुछ जान कर भी अंजान बना हुआ है। उन्होंने मांग की कि गाड़ीगढ़ पावर स्टेशन में उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाए, ताकि बिजली की अघोषित कटौती से उन्हें राहत मिले। उधर, सड़क मार्ग बंद होने की सूचना पाकर मौके पर बिजली विभाग के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजकुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि समस्या का जल्द समाधान होगा। उन्होंने गाड़ीगढ़ पावर स्टेशन में लगे 6 एमबी के अलावा 5 एमबी का और ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही। इस मौके पर पूर्व सरपंच आया सिंह, हरबंस सिंह, अवतार सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, संतोष सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी