Jammu Kashmir PDP: केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार हुई पीडीपी नेताओं की बैठक, मौजूदा हालत पर की चर्चा

पार्टी नेता अब्दुल रहमान वीरी ने बताया कि यह बैठक पार्टी की युवा विंग द्वारा बुलाई गई थी जिसमें उन्हें शामिल होने की भी अनुमति दी गई।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:20 PM (IST)
Jammu Kashmir PDP: केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार हुई पीडीपी नेताओं की बैठक, मौजूदा हालत पर की चर्चा
Jammu Kashmir PDP: केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार हुई पीडीपी नेताओं की बैठक, मौजूदा हालत पर की चर्चा

श्रीनगर, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने और इसे केंद्र शासित घोषित करने के बाद घाटी में स्थित पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेताओं ने मुख्यालय में पहली बार बैठक बुलाई। प्रशासन की अनुमति के बाद पीडीपी यूथ विंग द्वारा बुलाई गई बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जिनमें अब्दुल रहमान वीरी, गुलाम नबी लोन हंजुरा, खुर्शीद आलम, वहीद-उल-रहमान पारे, सुहैल बुखारी समेत अन्य शामिल हुए।

पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पार्टी मामलों के साथ जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालत पर चर्चा हुई। पार्टी नेता अब्दुल रहमान वीरी ने बताया कि यह बैठक पार्टी की युवा विंग द्वारा बुलाई गई थी, जिसमें उन्हें शामिल होने की भी अनुमति दी गई। इससे पहले पीडीपी नेताओं ने दो से तीन बार घाटी में नेताओं की बैठक आयोजित करने का प्रयास किया परंतु प्रशासन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। बैठक जाने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सभी नेताओं को घरों में ही नजरबंद कर दिया था।

इस बैठक के सफल आयोजन के बाद पीडीपी के नेता और कार्यकर्ता आने वाले दिनों में राजनीतिक गतिविधियों में तेजी ला सकते हैं। बताया जा रहा है कि युवा विंग जम्मू व कश्मीर में पार्टी को फिर से मजबूत बनाने के लिए जल्द ही मुहिम छेड़ेंगे। 

chat bot
आपका साथी