Jammu Kashmir: उपराज्यपाल, राजनयिकों से मुलाकात करने वाले पीडीपी नेता पार्टी से निकाले गए

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल नौ नेताओं की सदस्यता रद करते हुए कहा कि इन नेताआें ने वरिष्ठ नेताओं को विश्वास में लिए बिना यह कदम उठाया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 06:43 PM (IST)
Jammu Kashmir: उपराज्यपाल, राजनयिकों से मुलाकात करने वाले पीडीपी नेता पार्टी से निकाले गए
Jammu Kashmir: उपराज्यपाल, राजनयिकों से मुलाकात करने वाले पीडीपी नेता पार्टी से निकाले गए

जम्मू, जेएनएन। कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिए घाटी पहुंचे 16 देशों के राजनयिकों से मुलाकात करना पीडीपी नेताओं को भारी पड़ गया। पीडीपी ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल आठ नेताओं को पार्टी से निष्कासित करते हुए कहा कि उन्होंने यह कदम उठाकर लोगों की इच्छा के विरूद्ध ही नहीं बल्कि पार्टी के सिद्धांतों को भी नजरंदाज किया है। लिहाजा उनका यह कदम कतई गवारा नहीं किया जा सकता।

जिन नेताओं की पार्टी सदस्यता रद की गई है उनमें दिलावर मीर, रफी अहमद मीर, जफर इकबाल मन्हास, चौधरी कमर हुसैन, राजा मंजूर, जावेद बेग, अब्दुल माजीद पाडरू आैर अब्दुल रहीम राथर शामिल हैं। ये सभी पूर्व विधायक रह चुके हैं। 

पीडीपी के प्रवक्ता ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, निष्कासित नेता एक ऐसे दल का हिस्सा बन गए थे, जो जम्मू-कश्मीर के हितों के खिलाफ काम कर रहा है। इन नेताओं ने अपने पदों तथा पार्टी की बुनियादी सोच के विरूद्ध जाकर काम किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने इन सभी नेताओं को पार्टी की मूल सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की है।

दरअसल राजनयिकों से मिलने से दो दिन पहले पीडीपी के ये नेता पीडीपी से पहले ही निकाले जा चुके अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में उपराज्यपाल जीसी मुर्मू से भी मिले थे। ऐसे क्यास लगाए जा रहे हैं कि पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के कुछ नेता मिलकर तीसरा मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी