डिवकॉम के आश्वासन पर बिजली कर्मियों की हड़ताल स्थगित

????? ????? ?? ??????? ?? ????? ??? ??????????? ?? ??? ????? ?????? ?????? ??? ?? ??????? ??????? ?? ???? ??????? ?? ??? ?????? ?? ?? ???

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 01:38 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:23 AM (IST)
डिवकॉम के आश्वासन पर बिजली कर्मियों की हड़ताल स्थगित
डिवकॉम के आश्वासन पर बिजली कर्मियों की हड़ताल स्थगित

जागरण संवाददाता, जम्मू : बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों की काम छोड़ो हड़ताल शनिवार शाम को डिवीजनल कमिश्नर के आश्वासन के बाद स्थगित कर दी गई।

पावर इंप्लाइज कोऑर्डिनेशन कमेटी (पीईसीसी) के चेयरमैन इंजीनियर जयपाल शर्मा ने बताया कि जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर के साथ शनिवार को दूसरे दौर की बैठक हुई। इसमें डिवकॉम संजीव वर्मा ने कहा कि दीपावली पर्व के मद्देनजर उपभोक्ताओं को किसी किस्म की कोई परेशानी न हो। इस बात का मुख्य रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि वह उनके मसले को लेकर मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम और पॉवर डेवलपमेंट विभाग के आयुक्त सचिव से बातचीत करेंगे। उम्मीद है कि इसके सकारात्मक परिणाम निकलकर सामने आएंगे।

इसके बाद पीईसीसी के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि फिलहाल दीपावली पर्व तक काम छोड़ो आंदोलन को स्थगित किया जाएगा। सदस्यों ने उम्मीद जताई कि इस दौरान राज्यपाल प्रशासन उनकी मांगों पर गौर कर उन्हें पुन: आंदोलन की राह पर आने के लिए विवश नहीं करेगा।

बैठक में चेयरमैन इंजीनियर जयपाल शर्मा, पीपईयू के महासचिव एजाज काजमी, अध्यक्ष संजीव बाली, ईईयू के सचिव कुलबीर सिंह, ड्राफ्टमैन एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सिंह, लाइनमैन यूनियन के अनिल सलाथिया, मंजीत सिंह, तरुण गुप्ता, पवन गंडोत्रा, एचडी सिंह और सुषमा परिहार भी मौजूद थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक बिजली विभाग के 31 हजार कर्मचारियों के भविष्य को मद्देनजर रखते हुए कोई उचित फैसला ही लेंगे ताकि विभाग के कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ न हो सके। इससे पहले सुबह कर्मचारियों ने अपने कार्यालयों में धरना देकर राज्यपाल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि नौ अक्टूबर से बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काम छोड़ो हड़ताल जारी रखी थी। इस दौरान उपभोक्ताओं को जारी अक्टूबर के बिजली के बिल भी हासिल नहीं हुए हैं। अब अगले महीने ही मीटर रीडर द्वारा रीडिग करने के बाद उपभोक्ताओं को एक साथ दोनों महीनों के बिल अदा करने पड़ेंगे।

chat bot
आपका साथी