बिजली कटौती का शेड्यूल

जागरण संवाददाता, जम्मू : बिजली विभाग ने सर्द मौसम शुरू होने से पहले बिजली ढांचे को दुरुस्त करन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 02:13 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 02:13 AM (IST)
बिजली कटौती का शेड्यूल
बिजली कटौती का शेड्यूल

जागरण संवाददाता, जम्मू : बिजली विभाग ने सर्द मौसम शुरू होने से पहले बिजली ढांचे को दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी है। बिजली ढांचे को बारिश व तेज हवा के कारण पहुंची क्षति को ठीक करने के लिये विभाग ने 30 सितंबर तक का कटौती शेड्यूल जारी किया है। रोजाना दो से छह घंटे तक चलने वाले मरम्मत कार्य के दौरान विभाग फीडर के अनुसार कटौती करेगा।

शेड्यूल के अनुसार 26 सितंबर को विभाग 33-11 रिसी¨वग स्टेशन धौंथली पर सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच काम करेगा। इस दौरान धौंथली, पंजतीर्थी, कर्ण नगर, कच्ची छावनी और उसके साथ लगते इलाकों में बिजली गुल रहेगी। 27 सितंबर को 33 केवी जी-4 फीडर पर काम किया जाएगा। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाले इस कार्य के दौरान रेजीडेंसी रोड, गुज्जर नगर, तालाब खटिका, राजेंद्र बाजार, प्रेम नगर, ज्यूल और पीएचई बोरिया में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

सितंबर 26 और 28 को बीएच-1 जानीपुर-रूपनगर लाइन पर सुबह 7 बजे से 12 बजे तक मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस दौरान रूप नगर, लोअर रूपनगर, हाउ¨सग कालोनी, चिनौर, दुर्गा नगर, बुटा नगर, न्यू सुभाष नगर और उसके साथ लगते इलाकों में बिजली ठप रहेगी। 27 सितंबर के दिन ही 33 केवी बरन-भलवाल-ठठर-बनतालाब लाइन पर सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक मरम्मत कार्य चलेगा। इस दौरान नंदनी, रायपुर, एमईएस, रेडियो स्टेशन, सीआरपीएफ, पीएचई, लोकल बटाल, टेलीफोन एक्सचेंज, ऑक्स अस्पताल और बनतालाब क्षेत्र में बिजली प्रभावित रहेगी।

अगले दिन 28 सितंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक 33-11 केवी लाइन अशोक नगर में सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक उसके अधीन आने वाले इलाकों में बिजली गुल रहेगी। 30 सितंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बीरपुर कांपलेक्स सब स्टेशन के अधीन आने वाले इलाकों में सप्लाई प्रभावित रहेगी।

chat bot
आपका साथी