कटौती से राहत दिलाएगा 50 मेगा वोल्ट का नया ट्रांसफार्मर

जागरण संवाददाता, जम्मू : गर्मियों के दौरान शहर के लोगों को बेहतर बिजली सप्लाई देने के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 May 2018 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 18 May 2018 12:10 AM (IST)
कटौती से राहत दिलाएगा 50 मेगा वोल्ट का नया ट्रांसफार्मर
कटौती से राहत दिलाएगा 50 मेगा वोल्ट का नया ट्रांसफार्मर

जागरण संवाददाता, जम्मू : गर्मियों के दौरान शहर के लोगों को बेहतर बिजली सप्लाई देने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। खस्ताहाल उपकरणों को बदलने के साथ सिस्टम को लोड के मुताबिक अपग्रेड भी किया जा रहा है। इसके तहत केनाल ग्रिड स्टेशन को अपग्रेड करते हुए वहां 50 एमवीए (मेगा वोल्ट एंपीयर) का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इसके बाद केनाल रोड, तालाब तिल्लो, ज्यूल, बख्शी नगर, सतवारी, चट्ठा, शक्ति नगर, रेशम घर तथा आसपास के इलाकों को अघोषित कटौती या फिर वोल्टेज में उतार-चढ़ाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ये बातें बिजली मंत्री सुनील शर्मा ने वीरवार को केनाल ग्रिड स्टेशन में नए 50 एमवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करते हुए कही। इसके बाद मंत्री ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक भी की, जिसमें उन्होंने बेहतर बिजली सप्लाई देने की अपनी बात को दोहराते हुए जारी विकास परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से पूरा करने पर बल दिया। मंत्री ने कहा कि इसके लिए व्यापक योजना बनाकर काम करना होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जम्मू वासियों को जून से 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना है। इसके लिए जो भी जरूरी कदम उठाए जाने हैं, उन पर जल्द कदम करें। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि स्थानीय लोगों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाने के लिए सरकार की ओर से बिजली विकास के लिए कई योजनाएं मंजूर की गई हैं।

मंत्री ने कहा कि राज्य के जिन 102 गांवों अभी तक बिजली नहीं पहुंची थीं उनमें से 44 गांव उनके निर्वाचन क्षेत्र से हैं। सभी को निर्धारित समय से पहले रोशन किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों से अपनी कार्य क्षमता बढ़ाकर राज्य के लोगों की बेहतरी के लिए काम करने पर बल देते हुए मंत्री ने गुणवत्ता वाली बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। मंत्री ने इस दौरान विभाग के कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए यह भी कहा कि वह अनियमित बिजली कटौती को सहन नहीं करेंगे। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर अश्विनी गुप्ता, एसई गुरमीत ¨सह, एसई सुधीर गुप्ता, एक्सईएन सतपाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी