सैनिक कॉलोनी में बने पार्क हुए खस्ताहाल

जागरण संवाददाता जम्मू सैनिक कॉलोनी के विभिन्न सेक्टरों में बने पार्को की हालत खस्ता हो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 07:00 AM (IST)
सैनिक कॉलोनी में बने पार्क हुए खस्ताहाल
सैनिक कॉलोनी में बने पार्क हुए खस्ताहाल

जागरण संवाददाता, जम्मू : सैनिक कॉलोनी के विभिन्न सेक्टरों में बने पार्को की हालत खस्ता हो गई है। की। हालत यह है कि सैनिक कॉलोनी के सेक्टर-एफ में बने पार्क में झाड़ियां इतनी ज्यादा हैं कि इनमें सैर करने से भी डर लगता है। लोग चाहते हैं कि जम्मू नगर निगम शहर के अन्य पार्कों की तरह सैनिक कॉलोनी और रूपनगर हाउसिग कॉलोनी में पार्कों की हालत सुधारने की दिशा में भी कदम उठाए। इन पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए भी प्रभावी कदम उठाए जाएं। लोग चाहते हैं कि निगम पार्कों में भी ओपन जिम लगाए ताकि इनमें लोग सैर कर सकें। सैनिक कॉलोनी के सेक्टर-ए, सेक्टर-सी, सेक्टर एफ, सेक्टर-जी, मेन मंदिर पार्क समेत दस पार्क ऐसे हैं, जो सौंदर्यीकरण की राहत ताक रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय सिंह, राहुल सिंह, राजेंद्र शर्मा, भूपेश कुमार का कहना है कि पार्कों में ओपन जिम लगाने का नगर निगम का कदम सराहनीय है। हमारे सैनिक कॉलोनी के वार्ड 69 में ही 15 के करीब पार्क हैं। इनमें से तीन-चार ही विकसित हैं। शेष की हालत खराब हैं। इन्हें ठीक करवा कर, लोगों के सैर करने के योग्य बनाए जाए।

वहीं अप्पर राजेंद्र नगर में पार्क को आज तक विकसित नहीं किया जा सका। पार्क की जगह तो है लेकिन कुछ पेड़ लगाने से आगे काम नहीं बढ़ पाया। झाड़ियां और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। सरकार इन्हें भी विकसित करे। डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा का कहना है कि शहर में अभी तक 50 ओपन जिम विभिन्न पार्कों में लगाए जा चुके हैं। शेष पार्कों को विकसित करने की भी योजना है। जल्द ही फ्लोरीकल्चर विभाग की सिटी डिवीजन भी जम्मू नगर निगम के अधीन आएगी। तब यह समस्याएं दूर हो जाएंगी।

chat bot
आपका साथी