महज टैक्स घटना मंजूर नहीं, सरकार हटाए टोल प्लाजा : पैंथर्स

टैक्स कम नहीं पूरी तरह से हटाओ टोल प्लाजा पैंथर्स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 08:27 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:23 AM (IST)
महज टैक्स घटना मंजूर नहीं, सरकार हटाए टोल प्लाजा : पैंथर्स
महज टैक्स घटना मंजूर नहीं, सरकार हटाए टोल प्लाजा : पैंथर्स

जागरण संवाददाता, जम्मू: सरोर में बने टोल प्लाजा के विरोध में जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ने नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के जम्मू मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के चेयरमैन हर्ष देव सिंह ने किया। उनके साथ यंग पैंथर्स के प्रधान यशपाल कुंडल भी मौजूद रहे। हर्षदेव ने कहा कि प्रशासन टोल प्लाजा पर वसूले जाने वाले टैक्स को कम कर कुछ समय के लिए मामले को ठंडा करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन वे इसके झांसे में नहीं आएंगे। कुछ देर बाद टैक्स को बढ़ाकर जम्मू के लोगों के साथ सरकार धोखा करेगी। हर्षदेव ने दो टूक कहा कि महज टोल टैक्स घटाना पैंथर्स पार्टी को मंजूर नहीं। उनकी मांग है कि सरकार सरोर में खुले टोल प्लाजा को हटाए।

उन्होंने कहा कि इस टोल प्लाजा को पूरी तरह से हटाना होगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में इसका विरोध और कड़ा होगा। टोल को जजिया करार देते हुए हर्षदेव ने कहा कि सरकार सरोर में टोल प्लाजा को शुरू करवा कर लोगों का रुख भांप रही है। अगर लोग चुप रहे, तो आने वाले दिनों में जम्मू की जनता को और टोल प्लाजा देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने टैक्स कम करने को मात्र दिखावा बताते हुए कहा कि सरकार इसे बंद करवाए, नहीं तो जम्मू के लोग इसके खिलाफ एकजुट होकर इसे बंद करवा देंगे। हर्षदेव ने कहा कि टोल प्लाजा सिर्फ पैसा इकट्ठा करने के लिए शुरू करवाया गया है और इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर पैंथर्स कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व नेशनल हाईवे अथारिटी के खिलाफ नारेबाजी भी की।

chat bot
आपका साथी