राज्य का दर्जा वापस दिलाने की मांग पर पैंथर्स पार्टी का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी रामगढ़ जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य से पुन पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 06:55 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 06:55 AM (IST)
राज्य का दर्जा वापस दिलाने की मांग पर पैंथर्स पार्टी का प्रदर्शन
राज्य का दर्जा वापस दिलाने की मांग पर पैंथर्स पार्टी का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, रामगढ़: जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य से पुन: पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग पर बुधवार को पैंथर्स पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पार्टी नेता यशपाल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर जनता से उनके हक छीनने का काम किया है। अब यहां के लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। जनता की समस्याओं पर कुछ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मौजूदा समय में बिजली पानी जैसी मूलभूत प्रशासनिक सेवाओं के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जम्मू-कश्मीर को मोहरा बनाया है। उन्होंने तहसीलदार को उपराज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर बिशनदास, गुरचरण सिंह, सतपाल चौधरी, कुलदीपराज, बोधराज, बलबीर भगत, पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी