Jammu: पैंथर्स पार्टी का आरोप- भाजपा के राज में जनता को मिली सिर्फ महंगाई

जम्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी का नाम ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह के नाम पर रखने की मांग करते हुए हर्षदेव सिंह ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो पैंथर्स पार्टी इस मांग को लेकर 15 अगस्त के बाद व्यापक आंदोलन शुरू करेगी।

By Edited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:08 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:17 AM (IST)
Jammu: पैंथर्स पार्टी का आरोप- भाजपा के राज में जनता को मिली सिर्फ महंगाई
ट्यूबल से तीन गांव, बैनागढ़ चक सिया लंगोटिया के लोगों को पानी मिलना था।

संवाद सहयोगी, सांबा : जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन हर्षदेव सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार को जन-विरोधी करार देते हुए कहा है कि भाजपा 2014 से लेकर आज तक देश की जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाती आ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अच्छे दिनों का वादा करती थी लेकिन पिछले सात साल के मोदी सरकार के कार्यकाल में जनता को सिर्फ महंगाई ही मिली है।

हर्षदेव सिंह सांबा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। हर्षदेव सिंह ने कहा कि आज देश में पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं। इस महंगाई से हर आदमी त्रस्त है लेकिन भाजपा सत्ता के नशे में चूर है और उसे जनता की यह परेशानी दिखाई नहीं दे रही। जम्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी का नाम ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह के नाम पर रखने की मांग करते हुए हर्षदेव सिंह ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो पैंथर्स पार्टी इस मांग को लेकर 15 अगस्त के बाद व्यापक आंदोलन शुरू करेगी।

जनसभा के दौरान पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल के अलावा पार्टी के सांबा जिला प्रधान राजेश्वर सिंह विक्का, मो¨हदर सिंह बॉबी, रजनी संब्याल, अनुराधा, ज्योति, अरुण खजुरिया, नरेश शर्मा, मनोज शर्मा व यशपाल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

ट्यूबवेल बंद होने पर प्रदर्शन : गांव लंगोटिया में जल शक्ति विभाग की ओर से लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया करवाने के मकसद से स्थापित किया गया ट्यूबवेल सालों से खराब रहने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी जम्मू संभाग संयोजक ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गांव में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और ट्यूबल को ठीक करने की मांग उठाई। प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता ओम प्रकाश खजुरिया संहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि 2016 में सरकार की ओर से गांव में ट्यूबवेल स्थापित किया गया था जिस को पूरा करने के लिए 1 करोड़ 20 लाख की राशि खर्च हुई थी।

ट्यूबल से तीन गांव, बैनागढ़ चक सिया लंगोटिया के लोगों को पानी मिलना था। संबंधित विभाग की ओर से इन गांवों तक पानी पहुंचाने के लिए सड़क किनारे जमीन के नीचे पाइप तो बिछाई गई मगर गांव गांव में घर घर तक पानी पहुंचाने के लिए गलियों में पाइप नहीं बिछाई गई जिसके चलते लोगों को इस ट्यूबवेल का कोई भी लाभ नहीं मिला और महज कुछ ही दिन ट्यूबवेल चलने के बाद 2016 से ही बंद पड़ा हुआ है और सरकार के करोड़ों रुपए पानी में डूब गए। लोग आज भी ट्यूबवेल के पानी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन उन्हें पानी नसीब नहीं हो रहा।

आम आदमी पार्टी के नेता ओमप्रकाश खजूरिया का कहना था कि प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का कहना है कि 15 अगस्त से पहले पहले स्कूलों स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर हर हाल में लोगों को स्वच्छ पानी पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं मगर बड़े अफसोस की बात है कि एलजी साहब को यह भी मालूम होना चाहिए कि गांवों में जो ट्यूबल स्थापित किए गए हैं आज उनमें से कई ट्यूबल बंद पड़े हैं और जो चल भी रहे हैं उनसे भी लोगों को पानी की सप्लाई बराबर नहीं मिल रही कहीं पर जमीन के नीचे पाइपों में ब्लॉकेज है और कहीं पर पानी की लीकेज हो रही है लोगों को गंदा पानी पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है ऐसे में सरकार के जो भी दावे हैं वह सारे जमीनी सतह पर खरे नहीं उतर पा रहे।

खजूरिया ने प्रदेश के उपराज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि वो इस समस्या की ओर ध्यान दें और गांव लंगोटिया में बंद पड़े ट्यूबवेल को ठीक करवाया जाए ताकि लोगों को जल्द से जल्द पीने का साफ पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर ये ट्यूबवेल जल्द ठीक नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी लोगों के साथ सड़क पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर नायब सरपंच बलबीर ¨सह सेवाराम सहित कई अन्य लोग प्रदर्शन में कई ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी