Jammu: पंडित प्रेमनाथ डोगरा क्लब जीत के साथ Shaheed Thakur Dass Memorial क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

पंडित प्रेमनाथ डोगरा क्रिकेट क्लब ने हिल्स व्यू क्रिकेट क्लब को छह विकेट से मात देकर शहीद ठाकुर दास मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल दौर में जगह बनाई। जम्मू के अखनूर स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रतियोगिता के मुकाबले खेले जा रहे हैं।

By VikasEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 07:44 AM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 07:44 AM (IST)
Jammu: पंडित प्रेमनाथ डोगरा क्लब जीत के साथ Shaheed Thakur Dass Memorial क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
जम्मू के अखनूर स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रतियोगिता के मुकाबले खेले जा रहे हैं।

जम्मू, जागरण संवाददाता। पंडित प्रेमनाथ डोगरा क्रिकेट क्लब ने हिल्स व्यू क्रिकेट क्लब को छह विकेट से मात देकर शहीद लेफ्टिनेंट ठाकुर दास मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल दौर में जगह बनाई। जम्मू के अखनूर स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रतियोगिता के मुकाबले खेले जा रहे हैं। हिल्स व्यू क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए। मंजीत सिंह ने 40 रन, सिद्धार्थ ने 24 रन और शशि ने 28 रन बनाए। पंडित प्रेमनाथ डोगरा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाज नकुल और हरमान ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि जितेंद्र ने दो विकेट हासिल की। कन्हैया भी एक विकेट चटकाने में कामयाब रहा।

जवाब में पंडित प्रेमनाथ डोगरा क्रिकेट क्लब ने जीत के लिए रखे गए निर्धारित विजय लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया और 17.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर जीत दर्ज कर ली। टीम की ओर से आर्य ठाकुर ने 77 रन, कन्हैया ने 20 रन और हरिश 28 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच की समाप्ति पर पंडित प्रेमनाथ डोगरा क्रिकेट क्लब के आर्य ठाकुर को सर्वाधिक 77 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में दयाल सिंह और विकास बाली अम्पायर थे जबकि रोहित और अर्जुन ने स्कोरर के रूप में भूमिका निभाई।  इससे पहले अखनूर के पूर्व विधायक राजीव शर्मा मुख्य अतिथि थे। उन्हाेंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डीके कपूर, सुनीता शर्मा, सुरेंद्र खजूरिया, विष्णु कांत शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, करण सिंह, डॉ. रमेश कश्यप, डीएन अबरोल, करण सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी