पंचायत चुनाव 17 नवंबर से

राज्य ब्यूरो, जम्मू : स्थानीय निकाय चुनाव की तारीख घोषित होते ही अब पंचायत चुनाव का भी बिग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 02:48 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 02:48 AM (IST)
पंचायत चुनाव 17 नवंबर से
पंचायत चुनाव 17 नवंबर से

राज्य ब्यूरो, जम्मू : स्थानीय निकाय चुनाव की तारीख घोषित होते ही अब पंचायत चुनाव का भी बिगुल बज गया। नौ चरणों में होने वाले चुनाव 17 नवंबर से शुारू होंगे। 11 दिसंबर तक चलने वाले चुनाव में राज्य के 316 ब्लॉकों की 4490 पंचायतों में 58 लाख ग्रामीण मतदाता 40 हजार प्रतिनिधि चुनेंगे। राज्य में पंचायत चुनाव बीते दो वर्ष से टलते आ रहे थे। इसकी घोषणा राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने रविवार को श्रीनगर में की।

कश्मीर केंद्रित नेशनल कांफ्रेंस व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के 35 ए के समर्थन में चुनाव बहिष्कार के बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को स्थानीय निकाय चुनाव करवाने की घोषणा की थी। चुनाव की अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 17 दिसंबर तक पूरी करनी होगी। जिन दूरदराज क्षेत्रों में जल्द बर्फबारी होती है, वहां पहले मतदान करवाए जाएंगे।

श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए काबरा ने विश्वास दिलाया कि राज्यवासी पंचायत चुनाव में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे। गैर राजनीतिक आधार पर होने वाले चुनाव में मतदान के दिन या फिर अगले दिन चुनाव के परिणाम की घोषणा की जाएगी। मतदाता 35096 पंच के साथ 4490 सरपंच चुनेंगे। पंच के लिए अलग मतपत्र होगा और सरपंच के लिए अलग। एक मतदाता दो बार मतदान करेगा। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए अन्य राज्यों से मतपेटियां मंगवाई जा रही हैं। नौ चरणों में मतदान 17 नवंबर, 20 नवंबर, 24 नवंबर, 27 नवंबर, 29 नवंबर, 1 दिसंबर, 4 दिसंबर, 8 दिसंबर व 11 दिसंबर को होगा। मतदान सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। विस्थापित कश्मीरी पंडित पोस्टल बैलेट के जरिए पंचायत चुनाव में मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सरपंच के लिए चुनाव खर्च 20 हजार व पंच के लिए चुनाव खर्च पांच हजार रुपये तय किया है। हर उम्मीदवार को सुरक्षा देना संभव नहीं

काबरा ने साफ किया पंचायत चुनाव में हर उम्मीदवार को सुरक्षा देना संभव नहीं है। हालांकि सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाएंगे। चुनाव की निष्पक्षता के लिए भी उचित बंदोबस्त रहेंगे। अधिसूचनाएं 23 अक्टूबर से जारी

कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव करवाने के लिए अधिसूचनाएं 23 अक्टूबर, 26 अक्टूबर, 29 अक्टूबर, 1 नवंबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर, 9 नवंबर, 12 नवंबर व 14 नवंबर को जारी की जाएंगी। नामांकन की अंतिम तिथि

नामांकन भरने की अंतिम तिथियां 30 अक्टूबर, 2 नवंबर, 5 नवंबर, 8 नवंबर, 10 नवंबर, 13 नवंबर, 16 नवंबर, 19 नवंबर व 22 नवंबर को होगी।

chat bot
आपका साथी