Ceasefire Violation: पुंछ में शाहपुर-किरनी में पाकिस्तान दाग रहा गोले, भारतीय जवान भी दे रहे मुंहतोड़ जवाब

Ceasefire Violation गोलाबारी की वजह से शाहपुर और किरनी गांव के लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। फिलहाल अभी तक दोनों इलाकों में जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 10:44 AM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2020 12:20 PM (IST)
Ceasefire Violation: पुंछ में शाहपुर-किरनी में पाकिस्तान दाग रहा गोले, भारतीय जवान भी दे रहे मुंहतोड़ जवाब
Ceasefire Violation: पुंछ में शाहपुर-किरनी में पाकिस्तान दाग रहा गोले, भारतीय जवान भी दे रहे मुंहतोड़ जवाब

पुंछ, जेएनएन। जिला पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटे शाहपुर और किरनी में पाकिस्तानी सैनिक एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी कर रहे हैं। भारतीय जवान भी इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से पाकिस्तानी सैनिकों ने इस इलाके में गोलाबारी का सिलसिला तेज कर रखा है। गोलाबारी में हुई वृद्धि की वजह से लोगों में दहशत भी है। गोलाबारी की वजह से शाहपुर और किरनी गांव के लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। फिलहाल अभी तक दोनों इलाकों में जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से बांग्लादेशी पकड़ा: बीएसएफ की 98 बटालियन के जवानों ने बुधवार को रामगढ़ सब सेक्टर के नारायणपुर में प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहे एक संदिग्ध दबोच लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुहम्मद साफिद बुलबुल (47) पुत्र साफिद हुसैन निवासी ढाका, बांग्लादेश के रूप में हुई है। उसके पास से कोई दस्तावेज या पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है। बीएसएफ के गश्ती दल ने उसे सुबह करीब आठ बजे नारायणपुर में अंतररराष्ट्रीय सीमा की तारबंदी की तरफ जाते हुए पकड़ा है। पूछताछ में जब उससे कोई अहम जानकारी नहीं मिली तो उसे रामगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू में उसकी स्वास्थ्य जांच कराई गई है।

chat bot
आपका साथी