Pakistan ISI की '313 ब्रिगेड' से कश्मीर में बड़े हमलों की साजिश, कई इलाकों में इंटरनेट सेवा एहतियातन बंद

Harkat 313 Brigade in Kashmir उड़ी और गुरेज सेक्टर में स्थित जल विद्युत परियोजनाओं की सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा कर बदलाव लाया गया है। सैन्य प्रतिष्ठानों और महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:23 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 12:18 PM (IST)
Pakistan ISI की  '313 ब्रिगेड' से कश्मीर में बड़े हमलों की साजिश, कई इलाकों में  इंटरनेट सेवा एहतियातन बंद
आइएसआइ 313 ब्रिगेड एक दस्ते को एलओसी पर बने एक लांचिंग पैड पर घुसपैठ के लिए तैयार कर रखा है।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : कश्मीर में निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने बड़ी साजिश रची है। नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाकों मेंं बिजली परियोजनाओं के अलावा कुछ महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान आतंकियों के निशाने पर हैं। इसके लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने हरकत '313 ब्रिगेड' नाम का एक आतंकी दस्ता तैयार किया है।

इस बीच, प्रशासन ने श्रीनगर व दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा में 11 इलाकों में तथाकथित तौर पर इंटरनेट सेवा को एहतियातन बंद कर दिया है। इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों का विशेष अभियान चल रहा है।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अपने तंत्र से आतंकियों के मंसूबों का पता लगाया है। इसकी पहली कड़ी के रूप में कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के जरिए नागरिक हत्याओं को अंजाम दिया है। इन वारदातों के लिए लश्कर के हिट स्क्वायड टीआरएफ, आइएस व अन्य आतंकी संगठनों के काडर का इस्तेमाल किया है।

आतंकी संगठनों को वादी में पंचायत प्रतिनिधियों, मुख्यधारा की राजनीति से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के निशाना बनाने के फरमान हैं। सूत्रों ने बताया कि आइएसआइ ने उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे उड़ी सेक्टर के अलावा गुरेज में स्थित तीन महत्वपूर्ण बिजली उत्पादन परियोजनाओं के अलावा कुछ महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की साजिश रची है। इसे अमली जामा पहनाने के लिए वह हरकत 313 ब्रिगेड के आतंकियों का इस्तेमाल करेगी। बताया जा रहा है कि आइएसआइ 313 ब्रिगेड के आतंकियों के एक दस्ते को एलओसी पर बने एक लांचिंग पैड पर घुसपैठ के लिए तैयार कर रखा है।

श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर रोड रनवे भी निशाने पर: दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के निकट श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोड रनवे को निशाना बनाने के लिए भी आतंकियों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इसका जिम्मा दक्षिण कश्मीर में सक्रिय विदेशी आतंकियों को सौंपा है। इसके लिए आवश्यक साजो सामान का बंदोबस्त करने की जिम्मेदार हिजबुल मुजाहिदीन को सौंपी गई है।

महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई : संबंधित अधिकारियों ने बताया कि पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने वादी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर उसे और चाक चौबंद बनाया है। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई है। उड़ी और गुरेज सेक्टर में स्थित जल विद्युत परियोजनाओं की सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा कर बदलाव लाया गया है। सैन्य प्रतिष्ठानों और महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

कश्मीर के 11 क्षेत्रों में तलाशी अभियान : प्रशासन ने श्रीनगर, पुलवामा और कुलगाम में करीब 11 क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। इन सभी क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को अपने तंत्र से पता चला है कि आतंकी इन्हीं इलाकों में छिपे हुए हैं। दक्षिण कश्मीर में जिला पुलवामा के लित्तर और कुलगाम के वनपोह व कोयमू में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को कथित तौर पर बंद किया गया है।  

chat bot
आपका साथी