पाकिस्तान ने अखनूर में फिर दागे गोले

राज्य ब्यूरो जम्मू हर बार मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सोमवार को पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया और अखनूर के केरी बट्टल इलाके में भारी गोलाबारी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 08:00 AM (IST)
पाकिस्तान ने अखनूर में फिर दागे गोले
पाकिस्तान ने अखनूर में फिर दागे गोले

राज्य ब्यूरो, जम्मू : हर बार मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सोमवार को पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया और अखनूर के केरी बट्टल इलाके में भारी गोलाबारी की। छह सितंबर को भी इस इलाके में पाकिस्तान ने गोले दागे थे। रविवार को राजौरी के नौशरा व सुंदरबनी सेक्टर में गोलाबारी की थी।

केरी बट्टल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सुबह करीब आठ बजे सैन्य चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी शुरू कर दी। सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बावजूद पाकिस्तान दोपहर सवा तीन बजे तक गोलाबारी करता रहा। क्षेत्र में सेना हाई अलर्ट पर है। इस गोलाबारी में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है। हालांकि, बट्टल गांव में गोला गिरने से सरपंच के घर को नुकसान हुआ है।

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान आतंकियों को भारतीय क्षेत्र घुसाने के लिए एलओसी और आइबी पर लगातार गोलाबारी कर रहा है। भारतीय सेना की जवाबी गोलाबारी में पाकिस्तान में जान माल का काफी नुकसान हुआ है। इसके बावजूद वह नापाक हरकतें कर रहा है। ग्रामीणों में दहशत: सीमा पार से बट्टल गांव को पाकिस्तान की ओर लगातार निशाना बनाने से दहशत का माहौल है। पाकिस्तान ने छह सितंबर को भी इस गांव में गोलाबारी की थी। इसमें तीन घरों की दीवारों को नुकसान पहुंचा था। एक गोला सरकारी स्कूल के पास फटा था। इसके बाद बच्चों को जल्द निकाल कर स्कूल को बंद कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी