Jammu And Kashmir : घुसपैठ के रास्ते से बारूदी सुरंगों को हटाने के लिए पाक सेना ने लगाई आग

घुसपैठ के रास्तों से बारूदी सुरंगों को हटाने के लिए पाक सेना ने बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के आसपास आग लगा दी है। बालाकोट में अब तक 40 से अधिक बारूदी सुरंगों में हुए विस्फोट

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 09:51 AM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 09:51 AM (IST)
Jammu And Kashmir : घुसपैठ के रास्ते से बारूदी सुरंगों को हटाने के लिए पाक सेना ने लगाई आग
Jammu And Kashmir : घुसपैठ के रास्ते से बारूदी सुरंगों को हटाने के लिए पाक सेना ने लगाई आग

पुंछ, जागरण संवाददाता। बार-बार मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान सेना नियंत्रण रेखा से आतंकियों की घुसपैठ बढ़ाने के लिए नई साजिशें रच रही है। अब घुसपैठ के रास्तों से बारूदी सुरंगों को हटाने के लिए पाक सेना ने बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के आसपास आग लगा दी है। आग की चपेट में आने से अब तक चालीस के करीब बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो चुका है। सेना के दमकल कर्मी व जवान आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

शुक्रवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के आसपास आग लगा दी। धीरे-धीरे यह आगे भारतीय क्षेत्र फैल गई। देखते ही देखते आग ने नियंत्रण रेखा से सटे काफी क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया और आग की चपेट में आते ही बारूदी सुरंगों में विस्फोट होने लगे। दूर-दूर तक इन धमाकों की आवाज सुनाई दे रही थी। अभी तक चालीस से अधिक बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया। सेना आग को नियंत्रण करने के प्रयास में जुटी है और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

बार-बार विफल रही थी पाक की साजिशें

अब घुसपैठ के रास्तों से बारूदी सुरंगों को हटाने के लिए पाक सेना ने बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के आसपास आग लगा दी है। आग की चपेट में आने से अब तक चालीस के करीब बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो चुका है। सेना के दमकल कर्मी व जवान आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इस सेक्टर से पाक सेना घुसपैठ करवाने की लगातार साजिशें रच रही है। गोलाबारी के दौरान भारतीय सेना के करारे जवाब से पाकिस्तान के मंसूब विफल रहे। अब पाक सेना ने आग लगाकर बारूदी सुरंगों को नष्ट करने का प्रयास किया है ताकि वह आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में धकेल सके। 

chat bot
आपका साथी