गांव खाली कर विस्थापित शिविर में पहुंचने के आदेश

पाकिस्तान की नीयत का कोई भरोसा नहीं : तहसीलदार संवाद सहयोगी, बिश्नाह : पुलिस व प्रशासन न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 19 Jan 2018 03:00 AM (IST)
गांव खाली कर विस्थापित 
शिविर में पहुंचने के आदेश
गांव खाली कर विस्थापित शिविर में पहुंचने के आदेश

संवाद सहयोगी, बिश्नाह :

पुलिस व प्रशासन ने बार्डर पर रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे शाम 6 बजे तक गांव खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। प्रशासन ने जनता के ठहरने के लिए हायर सेकेंडरी स्कूल सलैड़ में विस्थापित शिविर बनाया है। तहसीलदार अरनिया गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की नीयत का कोई भरोसा नहीं। कब वह निहत्थे लोगों पर गोलीबारी कर दे। इसलिए लोगों की जान बचाने के लिए लोगों को शाम 6 बजे तक गांव खाली करने का आदेश दिया है। उन्होंने लोगों से कहा कि सलैड़ में बनाए गए शिविर में लोगों के रहने व खाने-पीने के लिए जगह बनाई है जो भी चाहे वह यहां रह सकता है।

यशपाल, बसंत सैनी ने कहा कि अब पाकिस्तान की रोज की आदत बन गई है। अब लोग घर बाहर त्याग कर कहां जाएं। माल मवेशियों को कहां छोड़ें। बार्डर के लोगों के लिए चारों ओर मुसीबत है न सरकार सुनती है न पाकिस्तानी गोलीबारी हमें जीने देती है। कहां ठंड में शरणार्थी शिविरों में बैठें।

chat bot
आपका साथी