गांधीनगर अस्पताल में फिर शुरू हुई ओपीडी सेवा

राज्य ब्यूरो जम्मू कोविड 19 के मरीजों से अस्पताल खाली होने के बाद एक बार फिर से गांधीनगर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 08:00 AM (IST)
गांधीनगर अस्पताल में फिर शुरू हुई ओपीडी सेवा
गांधीनगर अस्पताल में फिर शुरू हुई ओपीडी सेवा

राज्य ब्यूरो, जम्मू : कोविड 19 के मरीजों से अस्पताल खाली होने के बाद एक बार फिर से गांधीनगर अस्पताल में शनिवार को ओपीडी सेवाएं बहाल हो गई। हालांकि सभी विभागों की ओपीडी सेवाएं सोमवार से शुरू होंगी। अभी तक गांधीनगर अस्पताल के डॉक्टर राजीव गांधी अस्पताल गंग्याल में ओपीडी सेवाएं चला रहे थे, लेकिन शनिवार को डॉक्टरों को वापस अस्पताल बुला लिया गया। इसके बाद नेत्र रोग, ईएनटी और आर्थोपैडिक्स विभाग में ओपीडी सेवाएं शुरू हो गई।

अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एलडी भगत का कहना है कि सोमवार को गायनाकालोजी और अन्य विभागों की ओपीडी सेवाएं सोमवार से शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि कोविड नियमों को अपना कर सेवाएं शुरू की गई है। हालांकि अभी गांधीनगर अस्पताल में आइपीडी, इमरजेंसी तथा डायगनोस्टिक सेवाएं शुरू नहीं की गई है। डॉ. भगत का कहना है कि समय-समय पर स्थिति की समीक्षा करने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। गांधीनगर व आसपास क्षेत्रों के लोग अस्पताल में ओपीडी सेवाएं शुरू करने की मांग कर रहे थे। वहीं राजकीय मेडिकल कालेज में भी अधिकांश विभागों ने रूटीन में होने वाली सर्जरी शुरू कर दी है। जीएमसी की प्रिसिपल डॉ. शशि सूदन का कहना है कि आर्थाेपैडिक्स, सर्जरी, आई, न्यूरो सर्जरी विभागों ने रूटीन में सर्जरी शुरू की है। अभी तक सर्जरी विभाग में 18, आर्थो में 22, नेत्र रोग में 51 ओर न्यूरो में पांच सर्जरी हुई है। गायनाकालोजी विभाग में सोमवार से सर्जरी शुरू होगी। उन्होंने बताया कि जीएमसी व सहायक अस्पतालों में अब कोविड 19 के 53 मरीज रह गए हैं। इनमें 15 आइसोलेशन वार्ड में हैं। 25 को ऑक्सीजन पर रखा गया है, जबकि दस वेंटीलेटर पर हैं।

chat bot
आपका साथी