Pulwama Attack: पुलवामा के पिरछु इलाके में आतंकी हमला, एक जवान शहीद, एक घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

अस्पताल में डाक्टरों ने एक जवान को शहीद लाया करार दे दिया। दूसरे जवान की हालत गंभी बनी हुई है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 03:09 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 04:35 PM (IST)
Pulwama Attack: पुलवामा के पिरछु इलाके में आतंकी हमला, एक जवान शहीद, एक घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
Pulwama Attack: पुलवामा के पिरछु इलाके में आतंकी हमला, एक जवान शहीद, एक घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में वीरवार को आतंकी हमले में एक सुरक्षाकर्मी शहीद व एक अन्य जख्मी हो गया है। शहीद जवान की पहचान आइआरपी 10 बटालियन के हैड कांस्टेबल अनूप सिंह जबकि घायल की पहचान मोहम्मद इब्राहिम के तौर पर हुइ है। हमले के बाद भाग निकले आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। बीते चौबीस घंटों के दौरान वादी में सुरक्षाबलों पर यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पूर्व बुधवार को श्रीनगर के पांडच इलाके में भी सीमा सुरक्षाबल (CRPF) के दो जवान आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली थी।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर को करीब पौने तीन बजे आतंकियों ने पुलवामा जिल के पिरछु कस्बे के पास खारकदल में सुरक्षाबलों की एक नाका पार्टी पर घात लगाकर हमला किया। हमले में दो जवान जख्मी हो गए। अन्य जवानों ने उसी समय अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। दोनों तरफ से करीब 10 मिनट तक गोलियां चलती रही। इसके बाद आतंकी वहां से भाग निकले। आतंकियो के जाने के बाद जवानों ने अपने घायल साथियों को अस्पताल पहुंचाने का बंदोबस्त करते हुए हमलावर आतंकियों को पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया है।

वहीं मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डाॅ जमील अहमद ने बताया कि पुलवामा आतंकी हमले में घायल दोनों जवानों को पुलवामा अस्पताल लाया गया था। वहां डाॅक्टरों ने एक जवान को शहीद लाया करार दे दिया। शहीद की पहचान 10 IRP के हैडकांस्टेबल अनूप सिंह के तौर पर हुइ है। वहीं दूसरे घायल जवान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां अब उसका इलाज चल रहा है। उसकी पहचान मोहम्मद इब्राहिम के रूप में हुइ है।

वहीं आइजीपी पुलिस विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियां पिरछु कस्बे में पहुंच गर्इ हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी करने के उपरांत अब घर-घर तलाशी ली जा ही है। फिलहाल अभी तक किसी आतंकी मुठभेड़ की सूचना नहीं है। 

chat bot
आपका साथी