नए साल के पहले दिन 40353 श्रद्धालुओं ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन

साल के पहले दिन राज्यपाल एनएन वोहरा ने वैष्णो देवी भवन पहुंच कर मां के चरणों में हाजिरी लगाने के साथ ही राज्य व देश की सुख-शांति की कामना की।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 02 Jan 2018 10:03 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jan 2018 10:46 AM (IST)
नए साल के पहले दिन 40353 श्रद्धालुओं ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन
नए साल के पहले दिन 40353 श्रद्धालुओं ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन

कटड़ा, [संवाद सहयोगी] । नया साल मनाने के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन पहुंचे। भवन पर भीड़ का आलम यह था कि दिनभर एक से दो किलोमीटर लंबी कतारें लगी रहीं और श्रद्धालु माता का गुणगान करते धीरे-धीरे गुफाओं की ओर बढ़ते रहे। साल के पहले दिन 40353 श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए।

नववर्ष की शुरुआत सुबह मां वैष्णो देवी की दिव्य आरती से हुई। आरती के समापन के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटा गया। श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में हाजिरी लगकर परिवार की सुख-शांति की कामना की।

 नववर्ष पर राज्यपाल ने वैष्णो देवी के दरबार में लगाई हाजिरी

साल के पहले दिन जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल तथा श्राइन बोर्ड के चेयरमैन एनएन वोहरा ने दोपहर बाद वैष्णो देवी भवन पहुंच कर मां के चरणों में हाजिरी लगाने के साथ ही राज्य व देश की सुख-शांति की कामना की। इससे पहले दोपहर बाद वह जम्मू से आधार शिविर कटड़ा पहुंचे।

राज्यपाल वोहरा वाहन में सवार होकर निर्माणाधीन बाणगंगा-ताराकोट मार्ग से वैष्णो देवी भवन पहुंचे। राज्यपाल ने भवन पर जारी भवन भैरो घाटी केबल कार तथा बाणगंगा-ताराकोट मार्ग परियोजना के निर्माण कार्यो का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी कार्य समय पर पूरा करें। उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत कर श्राइन बोर्ड द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

शाम करीब पांच बजे राज्यपाल वाहन में सवार होकर कटड़ा पहुंचे और वहां से जम्मू के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर एडशिनल सीईओ डॉ. एमके कुमार, अंशुल गर्ग, एसडीएम भवन जगदीश ¨सह तथा बोर्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी