धारा 35ए पर नेकां 14 से जागरूकता अभियान छेड़ेगी : उमर

उमर ने लिखा कि 35ए किसी एक क्षेत्र का नहीं बल्कि पूरे राज्य का मसला है। इसे हटाने का कश्मीरियत पर असर होने से पहले डोगरियत पर प्रभाव पड़ेगा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 08 Aug 2017 12:01 PM (IST) Updated:Tue, 08 Aug 2017 12:01 PM (IST)
धारा 35ए पर नेकां 14 से जागरूकता अभियान छेड़ेगी : उमर
धारा 35ए पर नेकां 14 से जागरूकता अभियान छेड़ेगी : उमर

जम्मू, [राज्य ब्यूरो] । राज्य के नागरिकों के विशेष दर्जे संबंधी अनुच्छेद 35ए में किसी तरह का संशोधन नहीं करने के मुद्दे पर नेशनल कांफ्रेंस 14 अगस्त से जागरूकता अभियान छेड़ेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कांफ्रेंस के कार्यवाहक प्रधान उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को सोशल साईट ट्वीटर पर लिखा कि हम राज्य के लोगों को बताएंगे कि अगर धारा 35ए समाप्त हो जाती है तो इससे उन्हें क्या नुकसान होगा।

उमर ने लिखा कि 35ए किसी एक क्षेत्र का नहीं बल्कि पूरे राज्य का मसला है। इसे हटाने का कश्मीरियत पर असर होने से पहले डोगरियत पर प्रभाव पड़ेगा।

इसका असर जम्मू व लद्दाख के लोगों पर होगा। महाराजा के कार्यकाल का हवाला देते हुए उमर ने लिखा कि उन्होंने स्टेट सब्जेक्ट जम्मू की नौकरियों और जमीन को बचाने के लिए बनाया था। डोगरा संस्कृति और विरासत की बातें करने वाले भूल चुके हैं कि यह महाराजा का फैसला है।

chat bot
आपका साथी