Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला बोले- भारत-पाक पर्दे के पीछे नहीं सबके सामने मेज पर बात करें

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि मैं इसकी गहराई में नहीं जाना चाहूंगा कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि भारत-पाक ने सरहद पर अमन बनाए रखने का फैसला किया।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 07:19 AM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 07:19 AM (IST)
Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला बोले- भारत-पाक पर्दे के पीछे नहीं सबके सामने मेज पर बात करें
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो  : नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि मैं इसकी गहराई में नहीं जाना चाहूंगा कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि भारत-पाक ने सरहद पर अमन बनाए रखने का फैसला किया। उन्होंने संघर्ष विराम समझौते की पुनर्बहाली का स्वागत करते हुए कहा कि अब दोनों देशों को पर्दे के पीछे नहीं बल्कि सबके सामने मेज पर बात करनी चाहिए। कश्मीर समेत सभी मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत की जानी चाहिए।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में नेकां कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उमर ने कहा कि नेकां ने हमेशा से ही भारत-पाकिस्तान के बीच दोस्ती का समर्थन किया है। अब दोनों मुल्कों की तरफ से एक दूसरे के साथ सहयोग की बातें होने लगी है। मैं सिर्फ यही कहूंगा कि अब दोनों को आगे बढऩा चाहिए।

मुझे ईडी का समन आए तो हैरान होने की जरूरत नहीं :

पीडीपी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से ईडी की पूछताछ संंबंधी सवाल पर उमर ने कहा कि बीते आठ साल का हमारा अनुभव कहता है कि जो भी केंद्र सरकार की नीतियों से असहमत होकर अपनी बात खुलकर रखता है, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां उसे समन भेज पूछताछ के लिए बुला लेती हैं। उन्होंने कहा कि अगर कल मुझे प्रवर्तन निदेशालय या एनआइए का समन आता है तो किसी को हैरान नहीं होना चाहिए। मैं किसी भी पूछताछ के लिए तैयार हूं। 

chat bot
आपका साथी