उमर अब्दुल्ला ने पूछा, कश्मीर में क्या कर रहे हैं नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री

पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से पूछा है कि नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री कश्मीर में क्या कर रहे हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 11:56 PM (IST)
उमर अब्दुल्ला ने पूछा, कश्मीर में क्या कर रहे हैं नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री
उमर अब्दुल्ला ने पूछा, कश्मीर में क्या कर रहे हैं नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री

 जम्मू, राज्य ब्यूरो। पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से पूछा है कि नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री कश्मीर में क्या कर रहे हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अजीत डोभाल बताएं कि नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री का कश्मीर और गुलाम कश्मीर में दौरा किस सिलसिले में है। उमर अब्दुल्ला ने सोमवार ट्विटर पर लिखा कि क्या उन्हें इस मामले में अफवाहों पर ही विश्वास करना होगा।

 उमर ने यह बात उस खबर के बाद उठाई है कि नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री ने गत दिनों कश्मीर में अलगाववादियों और मुख्य धारा वाली पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की है। इस दौरे के बाद नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री को गुलाम कश्मीर भी जाना था। उमर ने स्पष्ट किया कि वह इस मामले में स्पष्टता चाहते हैं। अगर यह रिश्ते बेहतर बनने की कोशिश भी हो तो इस समय वह न तो इसका विरोध कर रहे हैं और न ही इसका स्वागत कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी