चाची की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं, दो काबू

जागरण संवाददाता जम्मू सतवारी पुलिस ने दो युवकों को चाची की आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 08:22 AM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 08:22 AM (IST)
चाची की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं, दो काबू
चाची की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं, दो काबू

जागरण संवाददाता, जम्मू : सतवारी पुलिस ने दो युवकों को चाची की आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस वर्ष जून में सतवारी इलाके में रहने वाली एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में अपलोड कर उसे बदनाम किया है। सतवारी पुलिस ने साइबर सेल से महिला के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाले युवकों की पहचान करने को कहा। जांच के दौरान पुलिस उस मोबाइल फोन तक पहुंच गई, जिससे महिला की फर्जी आइडी बनाई गई थी। वह मोबाइल फोन महिला के भतीजे का निकाला। जांच में पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी