जम्मू यूनिवर्सिटी के एनएसएस विद्यार्थियों ने जीते पांच पदक

जम्मू यूनिवर्सिटी के एनएसएस स्वयंसेवकों ने हिमाचल प्रदेश में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में जम्मू यूनिवर्सिटी की टीम ने पांच ट्राफियों पर कब्जा किया। शिविर का आयोजन हिमाचल प्रदेश स्टेट एनएसएस की ओर से किया गया था। शिविर में विभिन्न राज्यों से 250 एनएसएस वोलेंटियर्स एवं 20 प्रोग्राम अधिकारियों ने भाग लिया। शिविर के दौरान सुबह की प्रार्थना सभा ड्रिल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा। जम्मू यूनिवर्सिटी के प्रतिभागियों ने पोस्टर मेकिग स्लोगल राइटिग मोनो एक्टिग रंगोली सोलो डांस वाद विवाद प्रतियोगिता सांस्कृतिक आदान प्रदान निबंध लेखन लघु कहानी लेखन स्किट ग्रुप डांस प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। शिविर में भाग लेने वालों में विकास पंडिता रुबिना जम्वाल शिवानी मीनिया सोनाली शर्मा पलक भारती त्रिप्ता देवी हृतिका वर्मा आशिष शर्मा रवि बड़ियाल शरमेश कुमार शामिल थे। गर्वनमेंट डिग्री कालेज बसोहली के प्रो. राकेश सिंह चाढ़क कैंप के लिए इंचार्ज थे। प्रोग्राम काओ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Mar 2019 03:21 AM (IST) Updated:Thu, 21 Mar 2019 03:21 AM (IST)
जम्मू यूनिवर्सिटी के एनएसएस विद्यार्थियों ने जीते पांच पदक
जम्मू यूनिवर्सिटी के एनएसएस विद्यार्थियों ने जीते पांच पदक

जागरण संवाददाता, जम्मू : हिमाचल प्रदेश में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में जम्मू यूनिवर्सिटी की टीम ने पांच ट्रॉफियों पर कब्जा किया। शिविर का आयोजन हिमाचल प्रदेश स्टेट एनएसएस की ओर से किया गया था।

शिविर में विभिन्न राज्यों से 250 एनएसएस वालेंटियर्स एवं 20 प्रोग्राम अधिकारियों ने भाग लिया। शिविर के दौरान सुबह की प्रार्थना सभा, ड्रिल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा। जम्मू यूनिवर्सिटी के प्रतिभागियों ने पोस्टर मेकिग, स्लोगन राइटिग, मोनो एक्टिग, रंगोली, सोलो डांस, वाद विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक आदान प्रदान, निबंध लेखन, लघु कहानी लेखन, स्किट, ग्रुप डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। शिविर में भाग लेने वालों में विकास पंडिता, रुबिना जम्वाल, शिवानी मीनिया, सोनाली शर्मा, पलक भारती, त्रिप्ता देवी,  हृतिका वर्मा, आशीष शर्मा, रवि बड़ियाल, शरमेश कुमार शामिल थे। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बसोहली के प्रो. राकेश सिंह चाढ़क कैंप के लिए इंचार्ज थे। प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ. विश्व रक्षा ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों के लिए सराहना की।

chat bot
आपका साथी