Corona Case in Jammu Kashir: जम्मू संभाग के नौ जिलों में संक्रमण का एक मामला भी नहीं आया

बीते साल अप्रैल महीने के बाद यह पहली बार है जब जम्मू संभाग के नौ जिलों में एक भी मामला नहीं आया। यही नहीं कश्मीर के दो जिलों में भी संक्रमण का एक मामला दर्ज नहीं किया गया है। शनिवार को कुल 94 लोगों में ही संक्रमण की पुष्टि हुई।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 06:52 PM (IST)
Corona Case in Jammu Kashir: जम्मू संभाग के नौ जिलों में संक्रमण का एक मामला भी नहीं आया
पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हुई।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले आना अभी जारी है। लेकिन बीते साल अप्रैल महीने के बाद यह पहली बार है जब जम्मू संभाग के नौ जिलों में एक भी मामला नहीं आया। यही नहीं कश्मीर के दो जिलों में भी संक्रमण का एक मामला दर्ज नहीं किया गया है। शनिवार को कुल 94 लोगों में ही संक्रमण की पुष्टि हुई। इसक्रे साथ अब तक 1,23, 946 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हुई। अभी तक मरने वाले मरीजों की संख्या 1929 है। यही नही 88 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 1,20, 914 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को आए 94 संक्रमितों में से 65 कश्मीर और 29 जम्मू संभाग के हैं। कश्मीर में आए मामलों में श्रीनगर जिले में 38, कुपवाड़ा में दो, बारामुला में तीन, कुलगाम में एक, अनंतनाग में आठ और बडगाम में छह मामले शामिल हैं। वहीं जम्मू संभाग में सभी 29 मामले जम्मू जिले में आए। जम्मू संभाग के नौ जिलों में कोई भी मामला नहीं आया। अप्रैल महीने केबाद यह पहली बाार है कि जम्मू संभाग के नौ और कश्मीर के दो जिलों में एक भी संक्रमण का मामला नहीं आया।

वहीं शनिवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 1929 हो गई। मरने वालों में तीन कश्मीर और दो जम्मू संभाग के हैं। कश्मीर संभाग में दो बडगाम, एक कुपवाडा जिले के मरीजों की मौत हुई जबकि जम्मू संभाग में मरने वाले दोनों मरीज जम्मू जिले के थे। अभी तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 453, बडगाम में 117, बारामुला में 173, पुलवामा में 88, कुपवाड़ा में 95, अनंतनाग में 84, बांडीपोरा में 61, गांदरबल में 46, कुलगाम में 54, शोपियां में 39, जम्मू में 370, राजौरी में 55, उधमपुर में 57, डोडा में 64, कठुआ में 51, पुंछ में 24, सांबा में 40, किश्तवाड़ में 22, रामबन में 21 और रियासी में 15 मरीजों की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी