नशे को बढ़ावा देने वालों से सख्ती से पेश आने की जरूरत

जागरण संवाददाता, जम्मू : एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय जागरूकता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 31 Dec 2017 03:00 AM (IST)
नशे को बढ़ावा देने वालों से सख्ती से पेश आने की जरूरत
नशे को बढ़ावा देने वालों से सख्ती से पेश आने की जरूरत

जागरण संवाददाता, जम्मू : एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय जागरूकता शिविर के दौरान शनिवार को स्वयंसेवकों ने रैली निकाल कर युवाओं को नशों से दूर रहने के प्रति जागरूक किया। 2 दिसंबर तक चलने वाले इस शिविर में 40 एनएसएस स्वयंसेवी एवं प्रोग्राम आफिसर भाग ले रहे हैं। रैली के दौरान विद्यार्थी हाथों में बैनर एवं तख्तियां पकडे़ हुए थे। युवाओं को जागरूक करती इस रैली में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। विद्यार्थियों का कहना था कि युवाओं को गुमराह करने के लिए कई तरह के लोग सक्रिय हैं। नशे को बढ़ावा देने वालों से सख्ती से पेश आने की जरूरत है। विद्यार्थियों ने शहर में बढ़ते नशे पर भी चिंता व्यक्त की।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रमेश चंद्र, एनएसएस सलाहकार प्रो. अर्चना कौल, प्रो. रशमी आर्या और प्रो. मुहम्मद क्यूम, डॉ. राजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी