Jammu : इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज, नौ टीम ले रही हैं भाग

इंटरनेशनल डेली राइजिंग स्कूल ने टीआरजे एकेडमी जम्मू के तत्वाधान से तीन दिवसीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आगाज किया। लड़कों के अंडर-19 आयुवर्ग में नौ टीम के 100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खिताब जीतने वाली टीम को इनाम में टीआरजे गोल्ड कप फुटबॉल ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

By VikasEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:01 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:01 AM (IST)
Jammu : इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज, नौ टीम ले रही हैं भाग
लड़कों के अंडर-19 आयुवर्ग में नौ टीम के 100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

जम्मू, जेएनएन । इंटरनेशनल डेली राइजिंग स्कूल ने टीआरजे एकेडमी जम्मू के तत्वाधान से तीन दिवसीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आगाज किया। इसमें खिलाड़ी लड़कों के अंडर-19 आयुवर्ग में नौ टीम के 100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आयोजकों के अनुसार, प्रतियोगिता का खिताब जीतने वाली टीम को इनाम में टीआरजे गोल्ड कप फुटबॉल ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

नौ टीम के 100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं 

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सैनिक काॅलोनी फुटबॉल एकेडमी, स्टार 69 फुटबॉल क्लब, ऊधमपुर फुटबॉल क्लब, टीआरजे एकेडमी, इंटर रीयल हस्टर फुटबॉल क्लब, द ग्राउंडर फुटबॉल क्लब, बारबर्ड फुटबॉल क्लब चौआदी, डेयर डेविल फुटबॉल क्लब और सिटी फुटबॉल क्लब भाग ले रहे हैं। आज पहले दौर के मुकाबले खेले गए। इनमें सुनील सिंह और शुभम कौल रेफरी थे। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन कृषि विभाग के पूर्व निदेशक स. सुचवंत सिंह, टीआरजे एकेडमी के चेयरपर्सन रिक्की कुमार और टीआरजे एकेडमी के निदेशक जानी शर्मा ने मुख्य अतिथियों के रूप में किया जबकि आइडीआरएस की चेयरपर्सन सुपिंद्र कौर और स्कूल के प्रबंधक निदेशक राघव गुप्ता विशेष अतिथियों के रूप में मौजूद थे।

आइडीआरएस के प्रिंसिपल अतुल हंस, खेल निदेशक अमन गुप्ता, वाइस प्रिंसिपल राखी जसरोटिया, भावना सम्याल और मन्नतमीन ने विशेष योगदान दिया। प्रतियाेगिता के दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे। मुख्य अतिथियों ने आयोजकों की प्रशंसा की और कहा कि खेलों में भाग लेने से से सभी का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अविनाश लखनोत्रा, वरुण और शुभम प्रतियोगिता काे सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। 

chat bot
आपका साथी