जम्मू तवी गोल्फ कोर्स में गोल्फर जल्द रात को भी खेलने का आनंद ले सकेंगे

गोल्फ के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी है। जम्मू तवी गोल्फ कोर्स में जल्द ही रात को भी गोल्फ खिलाड़ी खेल का अानंद उठा सकेंगे।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 10:39 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 01:55 PM (IST)
जम्मू तवी गोल्फ कोर्स में गोल्फर जल्द रात को भी खेलने का आनंद ले सकेंगे
जम्मू तवी गोल्फ कोर्स में गोल्फर जल्द रात को भी खेलने का आनंद ले सकेंगे

जम्मू, [ विकास अबरोल ]। गोल्फ के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी है। जम्मू तवी गोल्फ कोर्स में जल्द ही रात को भी गोल्फ खिलाड़ी खेल का अानंद उठा सकेंगे। ऐसा होने पर जम्मू तवी गोल्फ कोर्स देश के चंद ऐसे गोल्फ कोर्स की सूची में शामिल हो जाएगा जहां रात के समय में भी खुलने की सुविधा है।

शहर के सिदड़ा स्थित 18 होल गोल्फ कोर्स के सदस्यों की काफी समय से मांग थी कि सुबह और दिन में व्यस्तता होने के कारण वे गोल्फ खेलने का आनंद नहीं उठा सकते हैं। इसी कमी को पूरा करने के लिए जल्द ही जम्मू तवी गोल्फ कोर्स को दूधिया रोशनी से चमकाने का काम शुरू होने वाला है। पहले चरण में दो ऊंची हाई मॉस्क लाइट लगाई जाएंगी। इसके उपरांत धीरे-धीरे पूरे गोल्फ कोर्स को रात के समय दुधिया रोशनी से रोशन करने का काम शुरू होगा।

जम्मू तवी गोल्फ कोर्स के सचिव हितेश गुप्ता का कहना है कि जो खिलाड़ी अक्सर गोल्फ खेलने से महरूम रह जाते थे उन्हें अाने वाले दिनों में चिंता करने की जरूरत नहीं है। वे रात को किसी भी समय गोल्फ कोर्स में आकर गोल्फ खेलने का आनंद उठा सकेंगे।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 220 के करीब गोल्फ कोर्स हैं। केन्द्र सरकार का खेल मंत्रालय भारत को गोल्फ का हब बनाने के लिए देशभर के 22 गोल्फ कोर्स को अंतरराष्ट्रीय स्तरीय सुविधाओं प्रदान करने में सहयोग कर रहा है ताकि विश्व भर से गोल्फ खिलाड़ी भारत आकर गोल्फ काे आनंद ले सकें।

इससे पहले गत वर्ष अक्टूबर महीने में मुम्बई प्रेजीडेंसी गोल्फ क्लब में गोल्फ खिलाड़ियों की सुविधा के लिए रात में भी खेलने के बंदोबस्त किए गए हैं। इसमें जगह-जगह मास्क लाइट लगाई गई हैं ताकि खिलाड़ी रात के समय भी गोल्फ खेल सकें।

chat bot
आपका साथी