Terror Funding: एनआईए ने महिला अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की संपत्ति को किया अटैच Kashmir News

आसिया अंद्राबी भी कश्मीर में शरिया और निजाम ए मुस्तफा की समर्थक हैं। उनके पति डा कासिम फख्तु भी एक आतंंकी कमांडर रहे हैं

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 12:10 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 12:10 PM (IST)
Terror Funding: एनआईए ने महिला अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की संपत्ति को किया अटैच Kashmir News
Terror Funding: एनआईए ने महिला अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की संपत्ति को किया अटैच Kashmir News
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। एनआईए की एक टीम ने आज सुबह यहां श्रीनगर के सौरा इलाके में 90 फीट रोड पर स्थितउनके मकान को अटैच किया। इस संदर्भ में उनके मकान पर एक नोटिस भीलगाया गया है और उसमें कहा गया है कि अटैच की गई संपत्ति को न बेचा जा सकता है और न किसी के नाम पर हस्तांतरित किया जा सकता है।

इस संपत्ति को लेकर किसी भी तरह क लेन देन नहीं किया जाए, अगर करना है तो पहले उसकी संबधित प्रशासन से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है। एनआईए के मुताबिक, यह संपत्ति टेरर फंडिग के जरिए ही खरीदी गई है।

आसिया अंद्राबी भी कश्मीर में शरिया और निजाम ए मुस्तफा की समर्थक हैं। उनके पति डा कासिम फख्तु भी एक आतंंकी कमांडर रहे हैं और इस समय दीनी महाज नामक अलगाववादी संगठन का चला रहे हैं। डा कासिम फिलहाल श्रीनगर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

chat bot
आपका साथी