वीसी की नियुक्ति को बायो डाटा शार्ट लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू विश्वविद्यालय के नए वाइस चांसलर की नियुक्ति के लिए गठित सर्च कमेटी ने बैठ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 07:16 PM (IST)
वीसी की नियुक्ति को बायो डाटा शार्ट लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू
वीसी की नियुक्ति को बायो डाटा शार्ट लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू विश्वविद्यालय के नए वाइस चांसलर की नियुक्ति के लिए गठित सर्च कमेटी ने बैठकें करने के बाद अब उम्मीदवारों का बायो डाटा शार्ट लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूपीएससी के पूर्व चेयरमैन डीपी अग्रवाल के नेतृत्व में सर्च कमेटी में शामिल पंजाब इंजीनिय¨रग कालेज के पूर्व डायरेक्टर प्रो. विजय गुप्ता ने 28 और 29 जून को जम्मू विवि का दौरा कर विभागों के अध्यक्षों, डीन, डायरेक्टर, वरिष्ठ प्रोफेसरों, टी¨चग, नॉन टी¨चग, नॉन गजटेड के प्रतिनिधियों से बातचीत कर यह पूछा कि विवि को नया वीसी कैसा चाहिए। दो दिन तक बैठकों में मंथन करने के बाद कमेटी ने अब उम्मीदवारों के नाम शार्ट लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कमेटी में तीन सदस्य हैं लेकिन दौरे पर दो ही आए थे। सर्च कमेटी ने प्रो. अर¨वद जसरोटिया को सदस्य सचिव बनाया हुआ है। उम्मीदवारों का सारा ब्यौरा सदस्य सचिव ने सर्च कमेटी को उपलब्ध करवा दिया है। उम्मीदवारों को बायो डाटा के हिसाब से शार्ट लिस्ट किया जाएगा और फिर चुने हुए सात सदस्यों को दिल्ली बुलाया जाएगा। सर्च कमेटी शार्ट लिस्ट उम्मीदवारों के साथ रू-ब-रू होगी और फिर तीन फाइनल नामों का पैनल बनाकर राज्यपाल एनएन वोहरा को सौंपेगी। राज्यपाल, जो विश्वविद्यालय के चांसलर हैं, कश्मीर एंड जम्मू यूनिवर्सिटी एक्ट 1969 के तहत मुख्यमंत्री के साथ सलाह मशवरा करके वीसी को नियुक्त करेंगे। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि जम्मू विवि के मौजूदा व कुछ सेवानिवृरत्त प्रोफेसरों को मिलाकर करीब बीस उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आवेदनकर्ताओं में सत्तर के करीब उम्मीदवार बाहरी राज्यों के हैं।

chat bot
आपका साथी